All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RIL ने ओबेरॉय के साथ की डील, भारत से ब्रिटेन तक 3 प्रोजेक्ट्स पर है फोकस

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओबेरॉय के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत भारत और यूके में 3 लग्जरी हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स को मैनेज करना है.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने द ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (ओबेरॉय) के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत कंपनी भारत और यूके में 3 लग्जरी हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स को मैनेज करेगी. इनमें मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अनंत विलास होटल, ब्रिटेन में प्रतिष्ठित स्टोक पार्क और गुजरात में एक अन्य प्रोजेक्ट शामिल है. ओबेरॉय होटल्स को 2022 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल ब्रांड ट्रैवल + लीज़र, यूएसए वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स मिला है.

ये भी पढ़ें–  Chandrayaan-3: इसरो फिर करने जा रहा है दुनिया को हैरान, लैंडर और रोवर पर दिया चौंकाने वाला बयान

आपको बता दें कि ओबेरॉय के पास विश्व स्तर पर हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में शानदार कस्टमर सर्विस का बढ़िया रिकॉर्ड है. ओबेरॉय के पोर्टफोलियो में कई विला, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स, पैलेस और ऐतिहासिक एसेट हैं.

1. अनंत विलास, मुंबई
ओबेरॉय द्वारा संचालित प्रतिष्ठित लक्जरी ‘विलास’ पोर्टफोलियो में पहला नाम अनंत विलास है. अनंत विलास मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के हलचल भरे इलाके में स्थित है.

2. स्टोक पार्क, यूके
स्टोक पार्क लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इंग्‍लैंड में सहायक कंपनी है. कंपनी के पास बकिंघमशायर के स्टोक पोग्स में स्‍पोर्ट्स और लेजर फेसिलिटी है जिनमें एक होटल और यूरोप का हाईएस्‍ट रेटिड गोल्‍फ कोर्स भी शामिल है. यूके स्टोक पार्क लिमिटेड को ओबेरॉय द्वारा फैसलिटीज को अपग्रेड करने में सहायता की जाएगी. जिसका मुख्य उद्देशय प्रतिष्ठित विश्व स्तरीय डेस्टिनेशन पैलेस बनाया जा सके और गेस्ट को शानदार अनुभव मिल सके.

3. गुजरात
इसी तरह, गुजरात राज्य में पर्यटन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक और प्रतिष्ठित होटल प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें–  Donald Trump की करीब ढाई साल बाद ट्विटर पर हुई वापसी, लिखा – नेवर सरेंडर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
हुरुन इंडिया की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भारत की सबसे मूल्यवान निजी क्षेत्र की कंपनियों में से एक है. करीब 16.76 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) 11.8 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटल के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं एचडीएफसी बैंक 9.4 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top