RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि सितंबर तक सब्जियों की कीमत में काफी कमी आ सकती है.
Vegetable Prices: भारत में आम जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है. पिछले दो महीनों में देश में टमाटर, प्याज समेत कई सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से कब तक राहत मिलेगी. सब्जियों की कीमतें कब कम होंगी?
ये भी पढ़ें – Indian Railway Rules: जनरल टिकट लेकर कोई यात्री कितनी ट्रेनों में कर सकता है यात्रा, जानें- क्या हैं रेलवे के नियम?
इस सवाल का जवाब देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने बुधवार को कहा कि सितंबर तक सब्जियों की कीमत में काफी कमी आ सकती है. महंगाई से राहत से जुड़े एक कार्यक्रम में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि सरकार ने सही समय पर हस्तक्षेप किया है. इससे देश में खाद्यान्न की कमी नहीं है और पर्याप्त आपूर्ति से कीमतों पर कंट्रोल रखने में मदद मिली है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई दर अभी भी उम्मीद से ज्यादा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऐसे संकेत मिले हैं कि आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम घटेंगे और महंगाई कम हो सकती है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत में सब्जियों की कीमतें जुलाई से लगातार बढ़ रही हैं. टमाटर की वजह से महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन सरकार ने सही समय पर टमाटर की कीमत को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए. इसके साथ ही बाजार में टमाटर की नई फसल आने से इसकी कीमत में भारी गिरावट देखी गई है. प्याज सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि सितंबर तक सब्जियों की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें – IPO Irregularities: ढाई लाख इनवेस्टर्स को मिलेंगे 15 करोड़ रुपये, SEBI ने इस मामले में उठाया बड़ा कदम
गौरतलब है कि जुलाई में खुदरा महंगाई दर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 फीसदी पर पहुंच गई. जुलाई में महंगाई में तेज बढ़ोतरी का मुख्य कारण सब्जियां हैं.
आरबीआई गवर्नर को उम्मीद है कि सब्जियों की कीमतों में गिरावट के बाद निकट अवधि में खुदरा महंगाई दर में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है और तीसरी तिमाही तक घटकर 5.7 फीसदी पर आने की उम्मीद है.
वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही शक्तिकांत दास ने ये भी कहा कि सितंबर 2022 से आरबीआई ने महंगाई पर कड़ी नजर रखी है और भविष्य में परिस्थितियों के मुताबिक कदम उठाएगा.