All for Joomla All for Webmasters
खेल

Asia Cup: भारत-पाक की भिंड़त 2 सितंबर को, 50 ओवर फॉर्मेट में आखिरी बार कब भिड़ी थी दोनों टीमें? कौन जीता था

एशिया कप की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी. इस बार का एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा. आखिरी बार टीम इंडिया इस फॉर्मेट में पाकिस्तान से कब भिड़ी थी? कौन जीता था. आइए सब जानते हैं.

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. करीब 4 साल बाद इस साल का एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला आएगा. आखिरी बार भारतीय टीम साल 2019 में पाकिस्तान से इस फॉर्मेट में भिड़ी थी. उस मैच में टीम इंडिया की शानदार जीत हुई थी.

ये भी पढ़ें– KL Rahul से वर्ल्ड कप का टिकट छीन सकते हैं ये 3 प्लेयर! विकेटकीपिंग और बल्ले से मचाते हैं तबाही

जून 2019 एशिया कप में इन दोनों टीमों का मैच मैनचेस्टर में खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा था. वहीं केएल राहुल 78 गेंदों में 76 रन बना सके थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 65 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें– विराट कोहली को बलि का बकरा बनाया जा रहा, पूर्व दिग्गज ने किया शास्त्री का मुंह बंद, कहा- पता है ना सचिन के…

इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. रोहित ने अपनी 140 रन की पारी में 14 चौके और 3 छक्के मारे थे. इस तरह भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. अब पाकिस्तान के सामने 337 रनों का लक्ष्य था. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ओपनिंग करते हुए 7 रन पर ही आउट हो गए. वहीं उनके साथ आए फखर जमा ने 75 बॉल में 62 बनाए. बाबर आजम 48 बना कर आउट हो गए थे. इसके अलावा पाक का कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका. इस तरह पाकिस्तान की टीम 337 रनों का पीछा करते हुए 212 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मैच को डकवर्थ नियम से आसानी से जीत लिया.

ये भी पढ़ें– जसप्रीत बुमराह की वापसी से बदला गेम, स्टार पर बड़ा खतरा! रोहित के बाद कौन बनेगा वनडे कप्तान?

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम उल हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top