All for Joomla All for Webmasters
बिहार

बिहार: कोर्ट कैंपस में दिनदहाड़े फायरिंग, पेशी के लिए आए 2 कैदियों को मारी गोली

Crime

Firing At Samastipur Court: समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया. घटना की जांच के लिए खुद एसपी विनय तिवारी पहुंचे. दोनों कैदियों को गोली लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-:बिहार के अररिया में पत्रकार की हत्या के आरोप में 4 लोग अरेस्ट, रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ

समस्तीपुर. बड़ी खबर बिहार के समस्तीपुर से है जहां कोर्ट कैंपस में फायरिंग की घटना हुई है. सदर अनुमंडल के नगर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय परिसर में अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों द्वारा कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे कल्याणपुर थाना इलाके के रहने वाले प्रभात कुमार चौधरी और समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रभात तिवारी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग के बाद पूरे न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें– Kanpur Metro: कानपुर रेलवे स्टेशन से मेट्रो पकड़ेगी रफ्तार, नयागंज बाजार में भी व्यापारियों के चेहरे खिले

अपराधी के द्वारा चलाई गई गोली प्रभात तिवारी के बाएं हाथ में लगी, वही प्रभात कुमार चौधरी के जांघ में एक गोली लगी है. घटना के बाद स्थानीय अधिवक्ता, लोगों एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग से इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कम्प मच गया. खुद पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी न्यायालय परिसर में पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. जख्मी दोनों कैदियों का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें–  Alia Bhatt-Kareena Kapoor: ननद करीना संग आल‍िया का शूट, सोशल मीडिया पर मांगा काम

समस्तीपुर न्यायालय परिसर में अपराधियों के द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग के बाद एक बार फिर न्यायालय की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है, जबकि न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति है. बावजूद इसके हथियार के साथ अपराधी अंदर प्रवेश गए और अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top