All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Upcoming IPO: मेडी असिस्ट ने फिर से दाखिल की आईपीओ की अर्जी, SEBI में दोबारा जमा किए कागजात

ipo (1)

Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट ने मई, 2021 में आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास दस्तावेज का ड्राफ्ट दाखिल किया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से बाजार की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए अपनी योजना बदल दी थी.

ये भी पढ़ें-  हो जाइए तैयार, खुलने जा रहे 4 आईपीओ, कर सकते हैं आपको मालामाल

Medi Assist IPO: बेंगलुरु स्थित हेल्थ बेनिफिट एडमिनिस्ट्रेटर मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए देश के मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं.

ये भी पढ़ें-  3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, पोजिशनल निवेशक इस स्टॉक में कर सकते हैं कमाई

आईपीओ के लिए कंपनी का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले कंपनी ने मई, 2021 में आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्तावेज का मसौदा दाखिल किया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बाजार की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए बाद में अपनी योजना बदल दी थी.

ये भी पढ़ें-  पैसा बनाने का मौका! 30 अगस्त को खुलेगा ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स का IPO, जानिए प्राइस बैंड समेत पूरी डिटेल

ओएफएस पर आधारित होगा आईपीओ
शुक्रवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, मेडी असिस्ट का यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. इश्यू के तहत प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 2.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी को ऑफर से कोई पैसा नहीं मिलेगा और सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास चला जाएगा. ओएफएस में शेयर बेचने वालों में विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स -2 लिमिटेड, बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी और इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1 शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top