All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Vishnu Prakash IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया विष्णु प्रकाश IPO, जानें- क्या चल रहा है GMP?

ipo (1)

Vishnu Prakash IPO: विष्णु प्रकाश का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह 28 अगस्त तक खुला रहेगा. IPO का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.

Vishnu Prakash IPO: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का IPO (Vishnu Prakash IPO) आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह IPO 28 अगस्त 2023 तक बोलीदाताओं के लिए खुला रहेगा. डिजाइनर और बेसिक इन्फ्रा कांस्ट्रक्शन कंपनी ने विष्णु प्रकाश IPO का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. साथ ही बुक बिल्ड इश्यू ने ग्रे मार्केट में भी शुरुआत की है. मार्केट के जानकारों के मुताबिक, विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें – अगले 12 महीनों में ₹1100 पर जा सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, 2021 में आया था IPO

विष्णु प्रकाश IPO सब्सक्रिप्शन की स्थिति

बिड के पहले दिन सुबह 10:48 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 0.48 गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इसके रीटेल हिस्से को 0.71 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस दौरान इसका NII हिस्सा 0.58 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

विष्णु प्रकाश IPO का आज क्या है GMP?

मार्केट पर नजर रखने वाले लोगों के मुताबिक, विष्णु प्रकाश IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 65 रुपये है.

विष्णु प्रकाश IPO प्राइस बैंड

कंपनी ने बुक बिल्ड इश्यू का प्राइस बैंड (Price Band) 94-99 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.

ये भी पढ़ें – Aligarh News: अलीगढ़ के मशहूर अस्पताल के खाने में निकले कीड़े, मरीजों ने डॉक्टरों पर कर दी चढ़ाई

विष्णु प्रकाश IPO की तारीख

यह IPO आज प्राइमरी मार्केट (Primary Market) में आ गया है और यह 28 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.

विष्णु प्रकाश IPO का साइज

कंपनी का टार्गेट अपने शुरुआती ऑफर से 308.88 करोड़ रुपये जुटाने का है.

विष्णु प्रकाश IPO लॉट साइज

बोली लगाने वाले लोग (Bidders) लॉट (Lot) में आवेदन कर सकेंगे और इश्यू के एक लॉट में 150 शेयर शामिल होंगे.

विष्णु प्रकाश IPO निवेश सीमा

रीटेल इन्वेस्टर्स लॉट में आवेदन कर सकेंगे और एक लॉट में 150 शेयर शामिल होंगे. इसका मतलब यह है कि एक रीटेल इन्वेस्टर को IPO के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम 14,850 ( 99 x 150) की जरूरत पड़ेगी.

ये भी पढ़ें – Sarkari Naukri: NIA में निकली कई पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, ये है​ जरूरी योग्यता

विष्णु प्रकाश IPO अलॉटमेंट की तारीख

शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की अस्थायी तारीख 31 अगस्त 2023 है.

विष्णु प्रकाश IPO रजिस्ट्रार

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

कब होगी IPO की लिस्टिंग?

यह BSE और NSE पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है. यह संभावना जताई जा रही है कि विष्णु प्रकाश IPO की लिस्टिंग 5 सितंबर 2023 को सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top