Rishabh Instruments IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक Rishabh Instruments IPO के लिए प्राइस बैंड 418 से 441 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. एक लॉट में 34 शेयर मिलेंगे.
Rishabh Instruments IPO:प्राइमरी मार्केट में एक और पब्लिक इश्यू खुलने जा रहा है. टेस्ट और मीजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स, इंडस्ट्रियल कंट्रोल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरर, डिजाइन और डेवलपमेंट कंपनी Rishabh Instruments का IPO 30 अगस्त से खुलने जा रहा है. पब्लिक ऑफर में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 1 सितंबर है. कंपनी IPO के जरिए 490.78 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है.
ये भी पढ़ें – Rajasthan Weather Update: फिर से लहलहाएंगे खेत, जानिए कब होगी राजस्थान में बरसात
प्राइस बैंड 418-441 रुपए फिक्स
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइलिंग के मुताबिक Rishabh Instruments IPO के लिए प्राइस बैंड 418 से 441 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. एक लॉट में 34 शेयर मिलेंगे. रिटेल निवेशक कम से कम 14,994 रुपए है. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाया जा सकता है. इसके लिए 194,922 रुपए का पेमेंट किया जा सकता है.
फंड का इस्तेमाल विस्तार के लिए होगा
IPO में 415.78 करोड़ रुपए ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए जुटाया जा सकेगा. इसमें कंपनी के प्रोमोटर्स औऱ मौजूदा निवेशक शेयर बेचेंगे. IPO में फ्रेश इश्यू से मिली रकम की 60 करोड़ रुपए का इस्तेमाल विस्तार के लिए होगी.
ये भी पढ़ें – बस 3 दिन बाकी…जल्दी कर लें ITR से जुड़ा यह काम, वरना देना पड़ेगा 1000 से 5000 रुपये तक जुर्माना
भारत में नहीं है प्रतिद्वंदी
ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में Rishabh Instruments के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी बिजली के सभी पैरामीटर्स मापती है. फिलहाल भारत में कोई प्रतिद्वंदी नहीं है. मैनेजमेंट के मुताबिक Rishabh Instruments के 2 प्लांट पोलैंड और 1 चीन में है. कंपनी 50% की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन है.