All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पहले ही दिन डबल हुआ पैसा, इस IPO ने किया निवेशकों को मालामाल

IPO

डायमंड्स ट्रेडिंग और ज्वैलरी मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस से जुड़ी कंपनी शूरा डिजाइन्स के आईपीओ (Shoora Designs IPO) ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। शूरा डिजाइन्स की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयरों ने लिस्टिंग वाले दिन ही निवेशकों के पैसों को दोगुना कर दिया है। शूरा डिजाइन्स के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 पर्सेंट प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। 

ये भी पढ़ें – कल से खुलने जा रहा है एक और IPO, प्राइस बैंड ₹418-441 प्रति शेयर; जान लें डीटेल्स

48 रुपये में आया IPO, पहले ही दिन 95 के ऊपर पहुंचे शेयर

शूरा डिजाइन्स के आईपीओ (Shoora Designs IPO) का प्राइस बैंड 48 रुपये था। कंपनी के शेयर 29 अगस्त को 90 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 91.20 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के शेयरों पर 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया है और शेयर 95.76 रुपये पर पहुंच गए हैं। शूरा डिजाइन्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 2.03 करोड़ रुपये का था।

ये भी पढ़ें – रक्षा मंत्रालय को मिसाइल सिस्टम की सप्लाई करेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

64 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ

शूरा डिजाइन्स का आईपीओ (Shoora Designs IPO) टोटल 64.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 93.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, अदर्स कोटा 34.68 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। शूरा डिजाइन्स के आईपीओ की 1 लॉट में 3000 शेयर थे। यानी, निवेशकों को कम से कम 144000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। शूरा डिजाइन्स का आईपीओ 17 अगस्त को ओपन हुआ था और यह 21 अगस्त 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा। 

ये भी पढ़ें – Multibagger Stocks: इस हॉस्पिटल ने बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट को अब भी दिख रहा शेयरों में दम

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top