All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

रक्षा मंत्रालय को मिसाइल सिस्टम की सप्लाई करेगी यह कंपनी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

Vikram-S

भारत फोर्ज के शेयरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के शेयर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। भारत फोर्ज (Bharat Forge) के शेयर 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 1056 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स के एक अनाउंसमेंट के बाद आई है। कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स ने बताया है कि उसे 287.51 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। भारत फोर्ज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 677.85 रुपये है।

ये भी पढ़ें – Zomato से अलग हुई टाइगर ग्लोबल, 1123 करोड़ रुपये के बाकी बचे शेयर बेचकर हुई बाहर

डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है यह ऑर्डर

कल्याणी राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स (Kalyani Rafael Advanced Systems), भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स और इजरायल की राफेल एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच बना ज्वाइंट वेंचर है। कंपनी को यह ऑर्डर डिफेंस मिनिस्ट्री से मिसाइल सिस्टम्स सप्लाई करने के लिए मिला है। पिछले हफ्ते डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल की तरफ से 7800 करोड़ रुपये के प्रपोजल को हरी झंडी दिए जाने के बाद कल्याणी रापेल को यह ऑर्डर मिला है। डिफेंस मिनिस्ट्री का कहना है कि यह कदम भारतीय ऑर्म्ड फोर्सेज की ऑपरेशनल कैपेसिटी को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

ये भी पढ़ें – टाटा के शेयर का कमाल, 3 साल में दिया 1200% रिटर्न, ₹65 से ₹800 के पार पहुंच गया भाव

कंपनी को हुआ है 214 करोड़ रुपये का मुनाफा

भारत फोर्ज को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 214 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 33.75 पर्सेंट बढ़ा है। जून 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 15 पर्सेंट रहा है। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 36 पर्सेंट बढ़कर 3877 करोड़ रुपये रहा है। भारत फोर्ज लिमिटेड ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल और एनर्जी सेक्टर्स के लिए फोर्जिंग्स बनाने में महारत रखती है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top