All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

बीमा क्षेत्र में भी उतरेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस की AGM में सीएमडी मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

Reliance AGM 2023-रिलायंस इडस्‍ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग सोमवार को हुई. एजीएम में आरआईएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं की.

नई दिल्ली. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) इंश्योरेंस सेक्टर में भी कदम रखेगी. यह ऐलान रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में किया. उन्‍होंने कहा कि जियो फाइनेंशियल जीवन, साधारण और हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में उतरेगी. कंपनी ग्लोबल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप के जरिए स्मॉर्ट एवं सरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. जेएफएस साझेदारों के साथ प्रासंगिक उत्पाद बनाने और ग्राहकों की आवश्यकताओं को अनूठे तरीके से पूरा करने के लिए प्रीडेक्टिव डेटा एनालिटिक्स का इस्‍तेमाल करेगा.

ये भी पढ़ें– रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से नीता अंबानी का इस्तीफा, ईशा, आकाश और अनंत के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

उन्‍होंने कहा, ‘भारत की इकोनॉमी के एक बड़े तबके की वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लक्ष्य के साथ इस बिजनेस को शुरू किया गया है. यह (वित्तीय सेवाएं) हाई कैपिटल इंटेसिव बिजनेस है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने जेएफएस को अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ, विश्वसनीय वित्तीय सेवा उद्यम बनाने के लिए एक मजबूत पूंजी आधार प्रदान किया है.’ गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का हाल में डिमर्जर हुआ है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप की सबसे नई कंपनी है.

ये भी पढ़ें– Go First: गो फर्स्ट की उड़ानें 31 अगस्त तक के लिए रद्द, परिचालन कारणों से लिया फैसला

ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया
जेएफएस के डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच के साथ फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस का विस्तार किया जाएगा. जेएफएस ने ब्लैकरॉक के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाया है. इस पार्टनरशिप के जरिए एक एसेट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की जाएगी. ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो 10 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा के एसेट्स को मैनेज करती है और इस मामले में कंपनी की प्रतिष्ठा व ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है.

ये भी पढ़ें– Dollar vs Rupee Price: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 12 पैसे की बढ़त के साथ खुला

बीमा में बेहतरीन अवसर
विदेशी ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि Jio के पास पहले से ही 17 से अधिक बीमा भागीदारों के साथ ब्रोकिंग बिजनेस है. इस बिजनेस को तेजी से बढ़ाया जा सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में जीवन बीमा की पहुंच विश्व औसत के अनुरूप है. वहीं, गैर-जीवन बीमा की पहुंच विश्व औसत से काफी पीछे है. यहां जेएफएस के लिए अपना बिजनेस बढ़ाने का बहुत बड़ा अवसर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top