आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका सब इंतजार कर रहे थे. शाहरुख अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान (Jawan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है.
आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका सब इंतजार कर रहे थे. शाहरुख की मोस्ट अवेटिड फिल्म जवान (Jawan) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे दुबई में लॉन्च किया गया. वीडियो की शुरूआत में शाहरुख पानी के अंदर तैरते नज़र आते हैं. बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है. एक था राजा. एक के बाद एक जंग हारता गया. भूखा. प्यासा. गुर्राता. जंगल में. बहुत गुस्से में था. इसके बाद शाहरुख अलग-अलग अवतार में नज़र आते हैं. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन. ड्रामा से भरपूर होने वाली है. वीडियो में दीपिका पादुकोण की झलक भी दिखाई दी है.
ये भी पढ़ें – Aeroflex Industries IPO की धमाकेदारी लिस्टिंग, 83% प्रीमियम पर लिस्ट; अनिल सिंघवी ने कहा – ₹150 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें
जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं. फिल्म जवान के 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
वायरल पोस्ट की माने तो फैंस को थीम रंग – लाल पहनकर कार्यक्रम में आने के लिए कहा गया था. शाहरुख अपने इस ट्रेलर लॉन्च को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
बता दें, शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने फैंस को दुबई में टीम की जल्द ही होने वाली उपस्थिति के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एयरलाइन की एक बुकलेट शेयर करते हुए लिखा- “वैष्णो देवी-चेन्नई और अब दुबई. उफ्फ एक ही दिन में तीन जगह! #जवान.”
बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी?
हाल ही में एक्टर ने फिल्म जवान का चेन्नई में ऑडियो लॉन्च किया. इस दौरान वे प्रियामणि से साथ स्टेज पर फिल्म के ट्रैक पर झूमते नज़र आए. वहीं दूसरी ओर फिल्म के ट्रेलर को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इस वीडियो में शाहरुख अलग-अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता ने जवान का पोस्टर रिलीज करते हुए ट्विटर पर लिखा था- हर चेहरे की अपनी कहानी है. सोशल मीडिया पर फिल्म का जबरदस्त बज़ देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी.
ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव को फंदे पर लटकाया, आरोपी पति और सास गिरफ्तार
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘जवान’ की रिलीज से पहले ही इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी सामने आ गई है. केआरके ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, शाहरुख खान ने ‘जवान’ को भारत में 75 करोड़ रुपये की ओपनिंग दिलाने की पूरी तैयारी कर ली है. दुनिया भर में पहले दिन 125 करोड़, एक हफ्ते में दुनिया भर में 400 करोड़ का कारोबार होगा.