All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Aeroflex Industries IPO की धमाकेदारी लिस्टिंग, 83% प्रीमियम पर लिस्ट; अनिल सिंघवी ने कहा – ₹150 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें  

IPO

Aeroflex Industries IPO Listing: Aeroflex Industries का शेयर BSE पर 197.40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 190 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से BSE पर Aeroflex Industries IPO की लिस्टिंग 83% पर हुई है. 

Aeroflex Industries IPO Listing:शेयर बाजार में गुरुवार को नई लिस्टिंग हुई है. Aeroflex Industries का शेयर BSE पर 197.40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 190 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. इस लिहाज से BSE पर Aeroflex Industries IPO की लिस्टिंग 83% पर हुई है. IPO अंतिम दिन 97.11 गुना भरकर बंद हुआ था. IPO 22 से 24 अगस्त तक खुला रहा.   

ये भी पढ़ें – दहेज के लिए नवविवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, फिर शव को फंदे पर लटकाया, आरोपी पति और सास गिरफ्तार

लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Aeroflex Industries के शेयर में 150 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD करें. साथ ही स्टॉपलॉस के साथ ट्रेल करें. 

अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी का बिजनेस मॉडल बड़े एंट्री बैरियर वाला यूनीक बिजनेस मॉडल का है. ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. खास बात यह है कि पब्लिक इश्यू के बाद एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लगभग कर्ज मुक्त हो जाएगी. 

मार्केट गुरु ने कहा कि कंपनी के पास आगे कैपेक्स को फाइनेंस करने के लिए मजबूत कैश फ्लो है. लेकिन कंपनी की निर्भरता ग्लोबल ज्यादा है. कुल आय में 80 फीसदी हिस्सेदारी एक्सपोर्ट का है. कंपनी चीन से 44 फीसदी कच्चे माल का इंपोर्ट करती है. पिछले 3 साल में टॉप मैनेजमेंट से 5 लोगों का इस्तीफा हो चुका है. 

ये भी पढ़ें – UP Gold-Silver Price Today: इस रक्षाबंधन बहन को तोहफे में दें सोने-चांदी की चीज, जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट

Aeroflex Industries का कारोबार

Aeroflex Industries फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस या लिक्विड के फ्लो के लिए किए जाते हैं. Aeroflex Industries के प्रोडक्ट्स यूरोप, अमेरिका समेत 80 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट किए जाते हैं. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में मैनेजमेंट ने बताया कि कंपनी की 80 फीसदी सेल्स एक्सपोर्ट और 20 फीसदी बिक्री घरेलू बाजार में होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top