All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अब आसानी से मिलेगा व्हीकल लोन , Ashok Leyland ने सीएसबी बैंक के साथ मिलाया हाथ

नई दिल्ली: व्हीकल लोन को आसान बनाने के लिए कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने सीएसबी बैंक के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स की सुविधा का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में आई सुस्ती, एक्सपर्ट ने बताया आगे कहां तक जाएगा भाव

इस पहल से अशोक लेलैंड के कस्टमर को नया व्हीकल खरीदने में आसानी होगी। उन्हें अपनी गाड़ी फाइनेंस कराने में मदद मिलेगी और आसान किस्तों का सहारा मिल जाएगा।

वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों को वाहन कर्ज की सुविधा प्रदान करने के लिए सीएसबी बैंक लिमिटेड के साथ साझेदारी की है। अशोक लेलैंड ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दोनों कंपनियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे उन्हें ग्राहकों को कर्ज की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।

कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) एवं निदेशक गोपाल महादेवन ने कहा कि सीएसबी बैंक के साथ साझेदारी से ग्राहकों को उन वित्तीय उत्पादों का लाभ मिलेगा, जिन्हें विशेषरूप से बाधा-रहित अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें – ट्रैवेल एजेंसी में नौकरी करने से Jet Airways के मालिक बनने तक की कहानी, कैसे- जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे नरेश गोयल?

सीएसबी बैंक समूह प्रमुख और खुदरा बैंकिंग प्रमुख नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि यह साझेदारी बैंक को अपनी परिसंपत्तियों का दायरा बढ़ाने और अभी तक पहुंच से बाहर रहे उपभोक्ता खंडों तक पहुंचने में मदद करेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top