All for Joomla All for Webmasters
टेक

WiFi हो जाएगा Hack! तुरंत बदल डालें ये Settings, नहीं तो पैसे आप भरेंगे और मजे लेगा कोई और

Corona ने लोगों की लाइफ को बदल डाला है. अब कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दे रही हैं. ऐसे में घरों में Wifi होना जरूरी हो गया है, जिसका फायदा हैकर्स उठाते हैं. हैकर्स तक आपका Wifi पहुंचने का मतलब है कि बहुत सारी टेंशन. हो सकता है कि हैकर्स कुछ ऐसा कर दें, जिससे आपकी मुसीबत बढ़ जाए. हो सकता है आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो जाए. हैकर आपकी IP एट्रेस का गलत इस्तेमाल कर सकता है. ऐसे में कंपनियां भी कहती हैं कि समय-समय पर वाईफाई पासवर्ड को बदल देना चाहिए.

ये भी पढ़ें– TDS Refund: गलत फाइनेंशियल ईयर में कट गया है टीडीएस, इस फॉर्म का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा रिफंड

कैसे रहें सुरक्षित?

– पहले, आपको अपने Wi-Fi और एडमिन का पासवर्ड बदल देना चाहिए. जब भी आप नया राउटर लगाते हैं, तो नया पासवर्ड सेट करें. पुराना पासवर्ड सुरक्षित नहीं हो सकता है. हमेशा एक मजबूत पासवर्ड सेट करें और साधारण पासवर्ड से बचें, क्योंकि यह हैक हो सकता है.

– Wi-Fi का नाम भी बदलें. राउटर के डिफॉल्ट नाम को बदल दें, क्योंकि डिफॉल्ट नाम बहुत कॉमन होता है और हैकर्स को पता हो सकता है.

– अपने Wi-Fi का Remote access डिसेबल न करें, क्योंकि यह इंटरनेट पर अटैक कर सकता है.

– सिस्टम को नियमित रूप से अपडेट करें. नए अपडेट से आपको बेहतर सिक्योरिटी मिल सकती है.

– जब आप Wi-Fi का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो राउटर को बंद कर दें. इससे हैकर्स को आपके Wi-Fi पर अटैक करने का मौका नहीं मिलेगा.

कैसे बदलें पासवर्ड?

– सबसे पहले, अपने डिवाइस पर वेब ब्राउज़र खोलें.

– अब आपका आईपी एड्रेस टाइप करें.

– आगे बढ़कर, यूज़रनेम और पासवर्ड दर्ज करें.

ये भी पढ़ें–  जानिए कितने Credit Card रख सकता है एक इंसान, कैसे करें इस्तेमाल ताकि फंस ना जाएं कर्ज के जाल में

– वायरलेस सेटिंग्स पर जाकर, पासवर्ड एरिया में अपना नया पासवर्ड दर्ज करें. इस तरह आप अपने पासवर्ड को अपडेट कर सकेंगे.

राउटर का नाम कैसे बदलें?

– सबसे पहले, आपको अपने राउटर की सेटिंग्स पर जाना होगा.

– वहां पर जाकर, वायरलेस सेटिंग्स पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें–  IRCTC Tour Package: पितृपक्ष के लिए रेलवे लाया टूर पैकेज, जानिए गया जाने और पिंडदान का पूरा प्लान

– अब आपको नेटवर्क नाम (SSID) के पास जाकर क्लिक करना होगा.

– इसके बाद, आप अपने राउटर का नाम बदल सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top