All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: पितृपक्ष के लिए रेलवे लाया टूर पैकेज, जानिए गया जाने और पिंडदान का पूरा प्लान

IRCTC Tour Package: अगर आप पितृ पक्ष यानी श्राद्धपक्ष में गया जाकर पिंडदान करने की इच्छा रखते हैं तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए किफायती पैकेज लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि इस टूर पैकेज की शुरुआत कब से हो रही हैं और सफर के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ेंLPG-PNG की करें छुट्टी, इंडियन ऑयल के इस चूल्हे से पकाएं फ्री में खाना, हर शहर हर गांव में कर सकेंगे इस्तेमाल

इटारसी. हिंदू धर्म में पितृपक्ष या श्राद्धपक्ष (Pitru Paksha 2023) का विशेष महत्व होता है. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद कर उनका पिंडदान, तर्पण या श्राद्ध कर्म करते हैं. ऐसी मान्यता है कि पितृपक्ष में पितरों का पिंडदान करने से उन्हें मोक्ष प्रदान होता है. इसके चलते काफी संख्या में देश और विदेश से हिंदू पितृपक्ष के दौरान बिहार के गया (Gaya) जाकर पिंडदान करते हैं.इसी महत्व को समझते हुए भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) पितृपक्ष में पिंडदान के लिए गया जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पैकेज लाया है.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. 3 रात और 4 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को होगी. इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम है Gaya Pind Daan Yatra – By Charter Coach. इस पैकेज में गया के अलावा बोधगया के महाबोधि मंदिर भी घुमाया जाएगा. गया में पिंडदान और पूजा का खर्च यात्री को खुद देना होगा. इस स्पेशल टूर की यात्रा इटारसी (मध्य प्रदेश) से शुरू होगी. इस टूर पैकेज के यात्री इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: बिहार में महंगा, यूपी में सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Gaya Pind Daan Yatra – By Charter Coach (WBR64)
कितने दिन का होगा टूर – 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 7 अक्टूबर, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन – इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना

ये भी पढ़ेंसेविंग्स अकाउंट पर मेंटेन करना पड़ता है मिनिमम बैलेंस, जानें SBI और ICICI बैंक के नियम

कितने का है टूर पैकेज
टूर पैकेज के लिए टैरिफ अलग-अलग होगा. यह पैसेंजर द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के लिए किराया 7,400 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. कंफर्ट क्लास में अगर आप अकेले के लिए इस टूर पैकेज की बुकिंग कर रहे हैं तो आपको 9,600 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आपको दो लोगों के लिए बुकिंग करानी है तो प्रति व्यक्ति आपको 7,650 रुपये खर्च करने होंगे. तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 7,400 रुपये खर्च करने होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top