All for Joomla All for Webmasters
समाचार

G20 का Logo क्या है? जानें इसके Significance के बारे में

G20 Delhi Summit: G20 शिखर सम्मेलन अब से कुछ ही दिन बाद नई दिल्ली में होने वाला है. इसमें व्यापार और जलवायु परिवर्तन जैसे सामान्य चिंता के मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए 9 और 10 सितंबर को 19 देशों के अलावा यूरोपीय संघ के नेता राजधानी में इकट्ठा होंगे.

ये भी पढ़ेंरिजर्व बैंक ने UPI में पहले से अप्रूव्ड लोन फैसिलिटी को जोड़ने की मंजूरी दी

G20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी फोरम है. ये वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.

मेजबान देशों में हर साल शिखर सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं. इस आयोजन से पहले उस देश में व्यापार, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि विषयों पर बैठकें आयोजित की जाती हैं. मेज़बानी करने वाला देश ही Logo और इसका थीम जारी करता है. इस साल G20 बैठक की मेजबानी भारत कर रहा है. इस साल ‘कमल (lotus)’ को Logo के रूप में बनाया गया है. इसका थीम है- ‘वसुधैव कुटुंबकम – वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’. साथ में इंडिया का दूसरा नाम ‘भारत’ भी लिखा हुआ है.

Logo का Significance क्या है?

सरकार के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि G20 का Logo भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों – केसरिया, सफेद और हरे और नीले रंग से प्रेरणा लेता है. ये पृथ्वी को भारत के राष्ट्रीय फूल कमल से जोड़ता है जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है. पृथ्वी जीवन के प्रति भारत के ग्रह-समर्थक दृष्टिकोण को दर्शाती है, जो प्रकृति के साथ पूर्ण सामंजस्य रखता है.

ये भी पढ़ें– Airtel का 499 रुपये का प्लान देता है अनलिमिटेड 5G डेटा, साथ मिलते हैं ये फायदे

भारतीय संस्कृति में ज्ञान और समृद्धि दोनों देवियां कमल पर विराजमान हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पिछले साल कहा था कि भारतीय संस्कृति में ज्ञान और समृद्धि दोनों देवियां कमल पर विराजमान हैं. आज विश्व को इसी की सबसे अधिक आवश्यकता है. साझा ज्ञान जो हमें अपनी परिस्थितियों से उबरने में मदद करता है. साझा समृद्धि जो अंतिम मील पर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचती है. यही कारण है कि, G20 के Logo में पृथ्वी को कमल पर भी रखा गया है. Logo में कमल की सात पंखुड़ियां भी महत्वपूर्ण हैं. वे सात महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top