All for Joomla All for Webmasters
खेल

Asia Cup Super-4 में कब, किससे होगी भारत की टक्कर, कैसे फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगे? जानें

team_india

Team India Asia Cup Super-4 Schedule: एशिया कप का ग्रुप स्टेज खत्म हो गया है और अब सुपर-4 राउंड में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर होगी. पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच लाहौर में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया सुपर-4 राउंड का अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी. जानिए इसके बाद कब-कब और किससे होगी भारत की टक्कर?

ये भी पढ़ें – Ishan Kishan या KL Rahul? वर्ल्ड कप 2023 में किसे मिले मौका, गंभीर ने रोहित- विराट को लपेटते हुए सुनाया फैसला

Team India Asia Cup Super-4 Schedule: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एक लाहौर में हुए आखिरी लीग मैच के बाद एशिया कप का ग्रुप- स्टेज खत्म हो गया और इसके साथ ही सुपर-4 की चारों टीमें फाइनल हो गईं. पाकिस्तान सबसे पहले सुपर-4 में पहुंचा था. इसके बाद भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने चौथी टीम के रूप में सुपर-4 का टिकट कटाया. भारत और पाकिस्तान का ग्रुप-स्टेज का मैच तो बारिश के कारण रद्द हो गया था लेकिन, सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और दोनों टीमों की तीसरी टक्कर एशिया कप के फाइनल में भी हो सकती है. हालांकि, इशके लिए कई सारे शर्तों का पूरा होना जरूरी है. वैसे, बता दें कि एशिया कप के फाइनल में कभी भी भारत-पाकिस्तान की टक्कर नहीं हुई है. लेकिन इस बार ऐसा हो सकता है.

सुपर-4 में क्या है टीम इंडिया का शेड्यूल और कैसे भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में आमने-सामने हो सकती हैं. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें – World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया फाइनल, रोहित कप्तान, संजू सैमसन आउट; जानें फाइनल 15

सुपर-4 राउंड में भारत का शेड्यूल
सुपर-4 नाम से ही समझ आ रहा है कि इस स्टेज में 4 टीमें पहुंचीं हैं. सभी टीमें एक दूसरे से मैच खेलेंगी. यानी हर टीम सुपर-4 राउंड में कुल तीन मुकाबले खेलेगी. भारत का सुपर-4 पहले ही मैच पाकिस्तान से है. ये मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. एक दिन बाद यानी 12 सितंबर को टीम इंडिया की टक्कर मेजबान श्रीलंका से होगी. ये मैच भी कोलंबो में ही खेला जाएगा. 15 सितंबर को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से कोलंबो में ही होगा.

पहली बार हो सकता है भारत-पाकिस्तान का फाइनल
सुपर-4 राउंड में कुल 6 मैच खेले जाएंगे और टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 स्टेज के खत्म होने पर शीर्ष-2 में रहती हैं तो इनके बीच 17 सितंबर को कोलंबो में ही एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. ऐसा एशिया कप के इतिहास में पहली बार होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होने की संभावना इसलिए भी ज्यादा है. क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले भारत और पाकिस्तान की टीमें मजबूत हैं.

ये भी पढ़ें – Jasprit Bumrah: इस वजह से एशिया कप बीच में छोड़ मुंबई वापस लौटे जसप्रीत बुमराह, खुश कर देनी वाली है रिपोर्ट

श्रीलंका की टीम में कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. जबकि भारत और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में पूरी ताकत के साथ उतरी हैं. भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. वहीं, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की पेस तिकड़ी कहर बरपा रही. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के फाइनल को नकारा नहीं जा सकता है. हालांकि, क्रिकेट में कभी भी बाजी पलट सकती है. इसलिए 15 सितंबर तक का इंतजार करना होगा, इस दिन भारत-बांग्लादेश मैच के साथ एशिया कप का सुपर-4 स्टेज खत्म होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top