All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

6000mAh बैटरी के साथ Motorola का नया 5G फोन आज आ रहा है भारत, रैम का तो जवाब नहीं…

Moto G54 5G launch: मोटोरोला का नया 5जी फोन मोटो G54 5G आज एंट्री करने के लिए तैयार है, फोन के कुछ खास फीचर्स का पहले ही पता चल गया है. जानिए कितनी हो सकती है कीमत…

Motorola new 5G budget phone: मोटो G54 5G आज (6 सितंबर) भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है. लॉन्चिंग की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीज़र के मुताबिक यह कंफर्म हो गया है कि नया फोन पर्ल ब्लू, मिंट ग्रीन और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर रखी जाएगी. फोन के टीज़र से कुछ फीचर्स कंफर्म हो गए हैं.

ये भी पढ़ें बिजली का बिल आएगा आधे से भी कम! ये 399 रुपये वाला डिवाइस लगाएं और देखें कमाल

मालूम हुआ है कि नया फोन स्लीक, स्टाइलिख और 3D एक्रीलिक ग्लास डिज़ाइन के साथ आएगा.  इसके अलावा ये भी कहा ये फोन सेगमेंट का पहला ऐसा 5जी फोन होगा, जो कि 12जीबी, 256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा.

इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का OIC मिलेगा, जिससे कि ब्लर फोटो से छुटकारा मिल जाएगा. इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मैक्रो विजन+डेप्थ कैमरा और ज़बरदस्त सेल्फी कैमरा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंRealme Narzo 60x 5G की लॉन्चिंग डेट से हटा पर्दा, 6 सितंबर को करेगा स्मार्टफोन धमाकेदार एंट्री

पावर के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, और साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि फोन में डॉल्बी अटमॉस और मोटो स्पेशल साउंड मिलेगा जिससे कि दमदार साउंड का एक्सपीरिएंस करने में मदद मिलेगी.

ये फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा. साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होने की बात भी सामने आई है.

ये भी पढ़ेंRealme C51 आज करेगा सबकी छुट्टी, बैटरी की खासियत देख सस्ते से सस्ते फोन भी पकड़ लेंगे सिर

फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिससे ये कंफर्म हो गया है कि फोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है, जो कि 1080p और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है.

इतनी हो सकती है कीमत
कीमत की बात करें को मोटो G54 5G को चीन में CNY 1,099 में लॉन्च किया जाएगा, जो कि भारतीय कीमत के हिसाब से 12,500 रुपये बनते हैं. इसका मतलब साफ है फोन को बजट रेंज मे पेश किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top