All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup में सूर्यकुमार यादव को कैसे मिलेगा मौका? कोच ने कर दिया साफ, एशिया कप में खेलने को तरसे

surya

World Cup 2023: टी20 के धाकड़ बैटर सूर्यकुमार यादव वनडे में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हालांकि सूर्या वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. वहीं एशिया कप 2023 में अब तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें – Ishan Kishan या KL Rahul? वर्ल्ड कप 2023 में किसे मिले मौका, गंभीर ने रोहित- विराट को लपेटते हुए सुनाया फैसला

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच कोच संजय बांगड़ ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को बड़ी बात कही है. बांगड़ का मानना है कि वनडे में रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार को यह सीखने की जरूरत है कि बीच के ओवरों में किस तरह से स्ट्राइक रोटेट करनी है. टी20 के नंबर-1 बैटर सूर्या वनडे में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. हालांकि उन्हें 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली है. वे अभी एशिया कप की टीम में हैं. हालांकि उन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें – Asia Cup Super-4 में कब, किससे होगी भारत की टक्कर, कैसे फाइनल में टीम इंडिया और पाकिस्तान भिड़ेंगे? जानें

संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, सूर्यकुमार यादव पहले ही साफ कर चुके हैं कि कोच राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी को लेकर उनसे बात की है. वनडे क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बीच के ओवरों में बाउंड्री लगाना आसान नहीं होता है, क्योंकि गेंद पुरानी हो जाती है. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव टैलेंटेड खिलाड़ी हैं और वह निश्चित तौर पर बाउंड्री लगाने की कोशिश करते हैं. उन्हें इस बात की समझ है कि बाउंड्री कहां लगानी है. लेकिन उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि 25 से लेकर 40वें ओवर के बीच कैसे बल्लेबाजी करनी है.

ये भी पढ़ें – World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में 10 गेंदबाज! इस देश ने किया चौंकाने वाले स्क्वॉड का ऐलान

टी20 की तरह कर सकते हैं बल्लेबाजी
संजय बांगड़ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि बीच के ओवरों में कैसे रन बनाने हैं, इसको लेकर सूर्यकुमार यादव दिल और दिमाग में स्पष्टता है. वे टी20 फॉर्मेट की तरह ही बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं, तो उन्हें यह पता करने की जरूरत है कि 25 से लेकर 40वें ओवर तक स्ट्राइक कैसे रोटेट करनी है. उन्हें इस दौरन रन बनाने के लिए अपना तरीका ढूंढना होगा, जिस पर वह निश्चित तौर पर सोच रहे होंगे.

32 साल के सूर्यकुमार यादव ने अब तक 32 वनडे खेले हैं. वे 24 की औसत से 511 रन ही बना सके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. वहीं टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो सूर्या 53 मैच में 46 की औसत से 1841 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. 117 रन बेस्ट प्रदर्शन है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top