All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Nominee Name In Account: व‍ित्‍त मंत्री के आदेश के बाद ऑनलाइन कैसे जोड़ें नॉमि‍नी? ये 3 तरीके हैं सबसे आसान

Unclaimed Deposits in Account: नए न‍ियम के अनुसार सभी बैंक और व‍ित्‍तीय संस्‍थानों में खुले खातों के ल‍िए नामांकन सुविधा जरूरी है. नामांकन से तात्‍पर्य निवेश या संपत्ति की आमदनी या मैच्‍योर‍िटी पर म‍िलने वाले पैसे को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के नामकरण की प्रक्रिया से है.

How To Add Nominee Name in Account: अगर आपका क‍िसी बैंक में अकाउंट है और वहां पर आपने सेव‍िंग भी की है तो ऐसे लोगों के ल‍िए प‍िछले द‍िनों व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने आदेश जारी क‍िया था. वित्त मंत्री ने बैंकों और व‍ित्‍तीय संस्‍थानों से कहा था क‍ि प्रत्‍येक खाताधारक का नॉम‍िनी का नाम और पता र‍िकॉर्ड में होना जरूरी है. अगर क‍िसी अकाउंट होल्‍डर का नॉम‍िनी नहीं है तो वह उसे नॉम‍ित करें. व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि इससे खाताधारक की मौत के बाद बैकों में जमा रहने वाली लावारिस राश‍ि को कम क‍िया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें –  बिना ऐप इंस्टॉल किए मिनटों में चेक करें NPS अकाउंट का बैलेंस, जानिए तरीका

बैंकों में हजारों करोड़ रुपये लावार‍िस जमा

आपको बता दें देंश के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की लावार‍िस राश‍ि पड़ी है. यह पैसा ऐसे खाताधारकों का है ज‍िन्‍होंने बैंक में पैसा जमा क‍िया और अचानक उनकी मौत हो गई. यह पैसा बैंक के ही पास है क्‍योंक‍ि उनके खाते / निवेश में क‍िसी भी व्‍यक्‍त‍ि को नॉम‍िनी नहीं बनाया गया था. प‍िछले द‍िनों इस पैसे को ग्राहकों और उनके उत्‍तराध‍िकारी तक सुरक्ष‍ित वापस पहुंचाने के ल‍िए आरबीआई ने प‍िछले द‍िनों उद्गम पोर्टल (UDGAM) भी लॉन्‍च क‍िया था.

सभी खातों में नॉम‍िनी का नाम जुड़ना जरूरी
न‍ियम के अनुसार सभी बैंक और व‍ित्‍तीय संस्‍थानों में खुले खातों के ल‍िए नामांकन सुविधा जरूरी है. नामांकन से तात्‍पर्य निवेश या संपत्ति की आमदनी या मैच्‍योर‍िटी पर म‍िलने वाले पैसे को प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के नामकरण की प्रक्रिया से है. खाताधारक की मौत के बाद उसकी तरफ से नामांकित व्यक्ति को ही मैच्‍योर‍िटी पर होने वाला लाभ द‍िया जाएगा. अब सवाल यह है क‍ि आप नॉम‍िनी एड करने का काम ऑनलाइन क‍िस तरह कर सकते हैं? यहां आज हम एसबीआई में नॉम‍िनी का नाम जोड़ने की ऑनलाइन प्रक्र‍िया के बारे में बताएंगे-

ये भी पढ़ें –  बैंक अकाउंट खोलना होगा आसान, फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से होगी eKYC, एयरटेल पेमेंट्स बैंक में जल्द शुरू होगी सुविधा

नेट बैंक‍िंग से नॉम‍िनी जोड़ने की प्रक्र‍िया
– सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाकर यूजर और पासवर्ड से लॉगइन करें.
– अब मेन्‍यू के अंदर Request & Enquiries टैब पर क्‍ल‍िक करें.
– इसके बाद Online Nomination टैब पर क्‍ल‍िक करें.
– अब अपने उस सेव‍िंग अकाउंट / एफडी का स‍िलेक्‍शन करें ज‍िसमें आप नॉम‍िनी को जोड़ना चाहते हैं, अब Next पर क्‍ल‍िक करें.
– इसके बाद नॉम‍िनी का नाम, जन्म तिथि, पता और खाताधारक से र‍िलेशन दर्ज करें.
– पूरा प्रोसेस करने के बाद सब्‍म‍िट पर क्‍ल‍िक कर दें.

YONO एप से नॉम‍िनी जोड़ने का प्रोसेस
– सबसे पहले अपने YONO एप को लॉगइन करें.
– इसके बाद सर्व‍िस एंड Services & Request पर जाएं.
– अब यहां आपको Account Nominee का ऑप्‍शन म‍िलेगा, इस पर क्‍ल‍िक करें.
– इसके बाद Manage Nominee पर जाएं.
– यहां ड्रॉप डाउन में जाकर ज‍िस अकाउंट में नॉम‍िनी एड करना है उसे स‍िलेक्‍ट करें.
– इसके बाद आप नॉम‍िनी की ड‍िटेल दर्ज करके इसे सब्‍म‍िट कर दें.

ये भी पढ़ें –  …तो इस राज्य के इन किसानों को लौटाना पड़ सकता है PM Kisan का पैसा, जानें क्या है पूरा मामला

ब्रांच से नॉम‍िनी कैसे एड करें
नॉम‍िनी को एड करने के ल‍िए आप ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके ब्रांच जाएं और इसमें मांगी गई जानकारी भरकर होम ब्रांच में जमा कर दें.

एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंकिंग स‍िस्‍टम में 35,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की धनराश‍ि पर क‍िसी का दावा नहीं है. स पैसे को ग्राहकों और उनके उत्‍तराध‍िकारी तक सुरक्ष‍ित ढंग से पहुंचाने के ल‍िए आरबीआई ने प‍िछले द‍िनों उद्गम पोर्टल (UDGAM) लॉन्‍च क‍िया था. इसके जर‍िये बैंकों में लंबे समय से जमा अनक्‍लेम्‍ड पैसे के हकदार का पता लगाना था. इस पोर्टल के जर‍िये अभी एसबीआई, पीएनबी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, धनलक्ष्मी बैंक, साउथ इंडियन बैंक, डीबीएस बैंक इंडिया, और सिटी बैंक में बिना दावे वाली जमा के बारे में जानकारी की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top