All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

1 लाख रुपये में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की धमाकेदार एंट्री, 7 साल तक बैटरी के लिए रहें टेंशन फ्री, जानिए कितनी है रेंज और कीमत

नई दिल्ली. दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BGAUSS ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर C12i EX को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. बता दें कि कंपनी इस स्कूटर का मैक्स वर्जन C12i MAX पहले से ही बेच रही है. इसकी कंपनी ने तीन महीनों में 6,000 यूनिट्स की बिक्री की है. अब कंपनी ने C12i EX के साथ C12 सीरीज में एक नया स्कूटर जोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें – Maruti Suzuki इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है 40 हजार तक का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं छूट का लाभ

कंपनी का दावा है कि नए C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 85 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज मिलेगी. इसके बैटरी पैक को 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर CAN-एनेबल्ड तकनीक से लैस है, जो ग्राहकों को स्कूटर से कनेक्टेड रखता है. BG C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के पिछले मॉडल की तरह, गर्मी और धूल से सुरक्षा के साथ पूरी तरह से वॉटरप्रूफ IP67 रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक से लैस है.

ये भी पढ़ें – Honda Elevate भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये, जानिए क्या है खास

कंपनी ने की टिप्पणी
नए स्कूटर के लॉन्च के मौके पर बोलते हुए, BGAUSS के संस्थापक और सीईओ, हेमंत काबरा ने कहा, “BGAUSS हमेशा से ही भारत की EV क्रांति में सबसे आगे रहा है. हम हाई परफॉर्मेंस, सेफ और इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रोडक्शन क्वॉलिटी, सेफ्टी और प्रदर्शन में हाई स्टैंडर्ड स्थापित करने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता ने हमें इस उल्लेखनीय क्षण तक पहुंचाया है. C12i EX 100% भारत में निर्मित टॉप क्वालिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हमारी प्रतिबद्धता का उदहारण है.”

ये भी पढ़ें – 2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को किया गया लॉन्च, कीमत 1.74 लाख रुपये से शुरू

उन्होंने आगे कहा, “हमारे C12i MAX को मिली प्रतिक्रिया बहुत प्रभावशाली थी, और हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं जिन्होंने हमारे उत्पादों और सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पर भरोसा दिखाया. हमें उम्मीद है कि हमारे नए प्रोडक्ट, C12i EX को भी हमारे ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी. यह ई-स्कूटर 19 सितंबर, 2023 से 99,999 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगा.

इससे होगी टक्कर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एयर (Ola S1 Air) से होगा, जिसमें फुल चार्ज में 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपये के करीब है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top