Shahrukh Khan Film Jawan : साल 2014 में बढ़ते खतरे की आशंका के चलते शाहरुख खान को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई थी.
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज होने के बाद से थिएटर्स में गदर मचा रही है. जवान ने सिर्फ तीन दिनों भीतर ही दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. शाहरुख खान के इस तूफान के बीच हाल ही में डायरेक्टर संजय गुप्ता ने किंग खान की तारीफ करते हुए बताया कि उनके करियर में चुनौतियों का सामना करने में SRK ने किस तरह मदद की. संजय गुप्ता ने हाल ही में ट्विटर (अब X) 90 से दशक का एक किस्सा शेयर किया. संजय गुप्ता ने शाहरुख खान के साहस की तरीफ की, क्योंकि वो इकलौते ऐसे एक्टर थे, जिसने अंडरवर्ल्ड की धमकियों का भी सामना, एक सुपरस्टार की तरह ही किया.
ये भी पढ़ें–Deepika Padukone: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में छाया दीपिका का कैमियो, रकुल प्रीत ने तारीफ में कह डाली यह बात
संजय गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ’90 के दशक में जब फिल्मी सितारों की अंडरवर्ल्ड गुंडई अपने चरम पर थी, शाहरुख खान एकमात्र ऐसे स्टार थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने कहा था कि ‘गोली मारनी है मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा. मैं पठान हूं’. वो आज भी वैसे ही हैं.’ अनुपमा चोपड़ा ने अपनी किताब ‘किंग ऑफ बॉलीवुड: शाहरुख खान एंड द सेडक्टिव वर्ल्ड ऑफ इंडियन सिनेमा’ में अबू सलेम, छोटा राजन और छोटा शकील जैसे अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ खान की मुलाकातों की भी जानकारी दी है. अनुपमा चोपड़ा अपनी किताब में बताया कि धमकियों के बावजूद, शाहरुख खान अपना संयम बनाए रखने और तनाव को सुलझाने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें– Jawan Advance Booking: शुरू हो गई शाहरुख खान की ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग, घंटो में तोड़े रिकॉर्ड्स
उन्होंने यह भी बताया कि किंग खान की पॉपुलैरिटी, उनकी सिंपलिसिटी और गैंगस्टरों के साथ उनके कॉमन धर्म ने एक्टर के हित में काम किया. 2014 में बढ़ते खतरे की आशंका के चलते शाहरुख खान को अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा दी गई थी. बता दें कि संजय गुप्ता एक इंडियन फिल्म मेकर, डायरेक्टर और पटकथा लेखक हैं जो मुख्य रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हैं.संजय गुप्ता को ज्यादातर अमेरिकी एक्शन-थ्रिलर और क्राइम फिल्मों के रीमेक के लिए जाना जाता है, जिनमें ‘आतिश’, ‘कांटे’, ‘काबिल’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘जज्बा’ और ‘जिंदा’ जैसी फिल्में शामिल हैं’.