All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Jawan Movie: धड़ाधड़ नोट छाप रही Shah Rukh Khan की ‘जवान’, बॉलीवुड को मिला सबसे बड़ा शनिवार!

Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छाप रही है. फिल्म ने महज तीन दिनों में 200 करोड़ी क्लब में एंट्री मार ली है. 

ये भी पढ़ेंSanjay Dutt, Amitabh Bachchan और Jackie Shroff पहली बार साथ में इस कॉमेडी फिल्म में आयेंगे नजर, फिल्म में देखने को मिलेगा इन तीनों का ऐसा अंदाज

Jawan Worldwide Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एटली कुमार की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. जवान (Jawan) ने महज तीन दिनों में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है. तीसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ जवान ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movie) की बादशाहयित को कायम रखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो जवान फिल्म ने शनिवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 74.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. जी हां…जिसमें से फिल्म ने 65.5 करोड़ रुपए हिंदी, 5.5 करोड़ तमिल, और 4 करोड़ का बिजनेस तेलुगू में किया है. 

ये भी पढ़ें क्या गुपचुप लिव इन में रह रहा ये कपल, एक तस्वीर ने खोल दी पोल

बॉलीवुड को मिला सबसे बड़ा शनिवार!

शनिवार की शाम ढलते-ढलते जवान (Jawan Box Office Collection) का ऐसा जादू चला कि फिल्म ने कई रिकॉर्ड सेट कर डाले. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन की कमाई ही 65.50 करोड़ रही थी. लेकिन दूसरे दिन जवान के बिजनेस में गिरावट देखी गई, शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Films) की फिल्म का कलेक्शन 45 करोड़ रहा था. हालांकि शनिवार यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में तगड़ा उछाल आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे दिन जवान ने 74.5 करोड़ (सभी भाषा) कमाए हैं. कहा जा रहा है कि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 350 करोड़ के पार पहुंच गया है, हालांकि इन आकंड़ों पर अभी कंफर्मेशन आना बाकी है. 

ये भी पढ़ें Deepika Padukone: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ में छाया दीपिका का कैमियो, रकुल प्रीत ने तारीफ में कह डाली यह बात

जवान का चल रहा है जादू!

जवान (Jawan Review) फिल्म की कहानी में एक्शन, रोमांस और ड्रामा का गजब मिक्सचर देखने को मिलता है. फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Jawan Movie) डबल रोल में है, वह बेटे आजाद और बाप विक्रम राठौर दोनों का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही साथ शाहरुख खान एक नहीं बल्कि दो-दो हीरोइनों यानी नयनतारा (Nayanthara) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ रोमांस करते हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी खूब जोरदार है. एक्शन सीन्स के साथ जब साउथ के फेमस म्यूजिशियन अनिरुद्ध का म्यूजिक बजता है तो सिनेमा देखने का मजा दोगुना हो जाता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top