All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

घर बैठे अपने मोबाइल से ऐसे करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई!

Passport

पासपोर्ट के आवेदन के लिए सरकार ने एक ऐप भी बनाया है. कोई भी भारतीय नागरिक mPassport Seva ऐप के जरिए आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें – रेलवे में किस-किसको मिलती है किराए में छूट, जानें क्या हैं छूट पाने के नियम?

Apply For Passport: अगर आप का विदेश घूमने या विदेश किसी काम से जाने का प्लान है तो सबसे पहले पासपोर्ट (Passport) बनवा लीजिए. क्योंकि इसके बिना विदेश घूमने या जाने का सपना, सपना ही रह जाएगा. इसलिए ज्यादा मत सोचिए. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे अपने मोबाइल से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पासपोर्ट के लिए कैसे अप्लाई करें? (Online Passport Procedure)

पासपोर्ट के आवेदन के लिए सरकार ने एक ऐप भी बनाया है. कोई भी भारतीय नागरिक mPassport Seva ऐप के जरिए आवेदन कर सकता है.

ये भी पढ़ें – LIC पॉलिसीधारकों के लिए खुशखबरी, लॉन्च किया स्पेशल कैंपेन, बंद हो चुकी पॉलिसी को फिर से कर सकते हैं चालू

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में mPassport Seva ऐप डाउनलोड कर लें.

2. इसके बाद ऐप पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर लें. रजिस्ट्रेशन के लिए न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन के आपके अपने कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी.

3. इसके बाद कैप्चा डालें और सबमिट करें.

4. पासपोर्ट ऑफिस आपके ईमेल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. आपको अपने मेल पर जाकर उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको Login करना होगा.

ये भी पढ़ें – दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक, अरबों-खरबों में है दौलत, भारत का ये प्राइवेट बैंक भी है लिस्ट में

5. Login करने के बाद सबसे पहले आप अप्लाई फॉर फ्रेश पासपोर्ट का ऑप्शन सिलेक्ट करें. ध्यान रहे, आप अपने घर के पास के सबसे नजदीक के पासपोर्ट ऑफिस को चुनें. तुरंत अप्वाइंटमेंट डेट भी चेक कर लें.

6. इसके बाद चुनें कि आप पासपोर्ट के लिए कौन सी सेवा लेना चाहते हैं. यानी आप तुरंत या सामान्य तौर पर पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं. आमतौर पर पासपोर्ट आने में 15 दिन का समय लगता है. तत्काल पासपोर्ट 3 दिन में बन जाता है.

7. इसके बाद पूरा फॉर्म ध्यान से फिल करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अप्वाइंटमेंट डेट मिल जाएगी. उस डेट पर क्लिक करने के बाद इसे सबमिट करना होगा. इसके बाद आपको पासपोर्ट फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इसके बाद आपको कन्फर्मेशन के लिए मेल और एसएमएस आएगा. आप चाहें तो अपने दस्तावेज फोटो आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – आज जमा करो पैसा, 1 साल बाद से हर महीने लो पेंशन, 5000 से लेकर 10000 रुपये महीना, समझें LIC का ये खास प्लान

8. अप्वाइंटमेंट डेट पर पासपोर्ट सेंटर जाएं और अपना फॉर्म जमा करें. वहां पर आपके डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा. उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा. पुलिस ऑफिसर आपके घर आएंगे और डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन करेंगे. सभी वेरिफिकेशन के बाद 10 से 15 दिन में पासपोर्ट डाक के जरिए आपके घर पहुंच जाएगा.

पासपोर्ट बनवाने में कितना पैसा लगता है?

सामान्य पासपोर्ट के लिए आपको 1500 रुपए का फीस देना होगा. वहीं तुरंत पासपोर्ट बनवाने के लिए 3,500 रुपये चुकाने होंगे. 8 साल से कम उम्र के बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य पासपोर्ट शुल्क पर 10% की छूट मिलती है. उन्हें 1,500 रुपये की जगह 1,350 रुपये चुकाने होंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और राशिफल न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. OfficeNewz.Com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top