All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

महंगे फोन्स की हालत पतली करने आ रहा iQOO का सबसे धाकड़ Smartphone, Leak हो गए फीचर्स

iQOO ने कुछ ही दिन पहले iQOO Z8 को लॉन्च किया था. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो पॉवरफुल हार्डवेयर और दमदार प्रोसेसर के साथ आता है. अब इसे इंटरनेशनल मार्केट में भी पेश किया जाने वाला है.

ये भी पढ़ें– सबकी ‘खटिया खड़ी करने’ आ रहा है Nokia का नया 5G स्मार्टफोन, पहले ही पता चल गई कीमत

हाल ही में इसे गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है. Google Play कंसोल लिस्टिंग पर iQOO Z8 को मॉडल नंबर V2314A के साथ स्पॉट किया गया है. फोन में एंड्रॉइड 13-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम होगा. आइए जानते हैं iQOO Z8 के बारे में डिटेल में…

iQOO Z8 Specs

लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस में एक 1080 x 2388 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला फुल एचडी + डिस्प्ले होगा. यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जिसमें माली-जी610 जीपीयू है. यह 12GB रैम के साथ भी उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें– चंद्रयान-3 के जश्न में लॉन्च हुआ ये स्पेशल एडिशन फोन, कीमत 11,999 रुपये, जबरदस्त हैं फीचर्स

iQOO Z8 Camera

डिवाइस में पीछे एक 64MP मुख्य कैमरा और एक 2MP डेप्थ सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा जो 1080p वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. ग्लोबल iQOO Z8 में 5000mAh की बैटरी भी होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

iQOO Z8 Price In India

चीन में, iQOO Z8 की कीमत RMB 1699 से शुरू होती है, जो लगभग $235 (19,491 रुपये) है.

ये भी पढ़ें– Vivo के पॉपुलर 5G फोन को अब तक की ‘सबसे बेस्ट डील’ पर लाएं घर, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

वैश्विक कीमतों का चीनी कीमतों से थोड़ा अधिक होना आम बात है, इसलिए यह अप्रत्याशित नहीं होगा अगर स्मार्टफोन $250 (20 हजार) से ऊपर की कीमत पर लॉन्च किया जाए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top