All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Financial Tips: दिवाली बोनस के रुपये मिले तो कहां करें इंवेस्टमेंट? Mutual Fund, Bank Nifty या Gold ETF… कौनसा रहेगा सही?

Diwali: वर्तमान दौर में लोग इसको लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर इंवेस्टमेंट कहां करें. दरअसल, जोखिम वाले और बिना जोखिम वाले इंवेस्टमेंट के कई सारे माध्यम मौजूद है, जहां लोग इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. इस बीच दिवाली भी कुछ ही दिनों में आने वाली है.

ये भी पढ़ें – इस सरकारी बैंक ने दिया झटका, कर्ज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

दिवाली का त्योहार भारत में सबसे बड़े त्योहार के तौर पर देखा जाता है. दिवाली पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस भी देती है. ऐसे में उस बोनस का कहां इंवेस्ट करें? आइए जानते हैं…

दिवाली बोनस

दिवाली पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान करती है. दिवाली के खुशी के मौके पर लोग इस पैसे की शॉपिंग कर लेते हैं या फिर काम से ही खर्च कर देते हैं. हालांकि जरूरी नहीं कि इस पैसे को खर्च कर दिया जाए, इसको इंवेस्ट भी किया जा सकता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर दिवाली पर मिले बोनस को कहां इंवेस्ट करें?

इंवेस्टमेंट

ये भी पढ़ें – GDP Data पर सवाल उठाने वालों को वित्त मंत्री ने दिया जवाब, कह दी ये बात…

इसके लिए जरूरी है कि पहले ये पहचान करें कि आप कितनी अवधि के लिए इंवेस्टमेंट करना चाह रहे हैं. अगर जोखिम वाले माध्यम में भी इंवेस्टमेंट करने के इच्छुक हैं तो ध्यान रखें कि दिवाली बोनस को कम जोखिम या बिना जोखिम वाले माध्यमों में शॉर्ट टर्म के लिए इंवेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको तय ब्याज भी हासिल हो जाएगा और रकम भी आपकी सेफ रहेगी. वहीं शॉर्ट टर्म के तहत 5 साल से कम वक्त लिया गया है.

इसका रखें ध्यान

वहीं अगर आपका मन 5 साल से ज्यादा के वक्त के लिए इंवेस्टमेंट करना है तो रिस्की माध्यम भी अपनाए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Reserve Bank of India: देश के सरकारी खजाने में 2 हफ्ते बाद हो गया इजाफा, गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

इसके लिए ध्यान रखना होगा कि अगर 5 साल से ज्यादा के वक्त के लिए आप निवेश करना चाहते हैं तो ज्यादा रिटर्न के लिए Equity Mutual Fund बेहतर विकल्प होगा. इनमें उतार-चढ़ाव होता रहता है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह बढ़िया मुनाफा कमाकर दे सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top