Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 (Series II): बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए आज से सुनहरा मौका है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है.
ये भी पढ़ें – क्या है नॉमिनी और उत्तराधिकारी में अंतर, मालिक की मौत के बाद कौन होगा प्रॉपर्टी का असली हकदार, ये रहा जवाब?
Sovereign Gold Bonds Scheme 2023-24 (Series II): अगर आप सस्ते भाव में सोना खरीदना चाहते हैं तो आज यानी 11 सितंबर, 2023 से आपके लिए एक खास मौका मिल रहा है. दरअसल, चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के तहत आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. ये गोल्ड बॉन्ड 15 सितंबर तक खुला रहेगा और इसमें निवेश करने के लिए आपके पास 5 दिन का समय है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें – बैंक अकाउंट में नहीं पैसा तब भी कर पाएंगे पेमेंट, UPI का एक और कमाल
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जारी करता है. इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से सोना खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं शामिल है. साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलेगा.
ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन कर पेमेंट करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है.
ये भी पढ़ें – PM Kisan: करोड़ों किसान नोट कर लें 30 सितंबर की तारीख, इसके बिना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का तरीका
>> बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
>> पोस्ट ऑफिस से भी खरीदारी की जा सकती है
>> स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव
>> बीएसई और एनएसई के प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश की सीमा
>> कम से कम 1 ग्राम के यूनिट में कर सकते हैं निवेश.
>> अधिक से अधिक 4 किलो निवेश की सीमा.
>> इंडिविजुअल, HUF के लिए 4 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.
>> ट्रस्ट के लिए 20 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.