All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Mutual Fund Investment: शेयर बाजार फिर उफान पर, क्या यही है लार्ज कैप में निवेश का सही समय?

mutual funds

मुंबई: आज लगातार सातवां सत्र है, जबकि शेयर बाजार में तेजी है। इन दिनों शेयर बाजार में स्मॉल (Small Cap) और मिड कैप (Mid Cap) म्यूचुअल फंड में प्रदर्शन को लेकर घमासान चल रहा है। कभी किनारे बैठकर मजा ले रहे लार्ज कैप फंड्स भी अब प्रदर्शन की लड़ाई में उतर गए हैं। तभी तो लगभग एक साल से लार्ज कैप फंड दोहरे अंकों में रिटर्न देकर बेंचमार्क (Benchmark Return) को पीछे छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें– SME Share क्या हैं, ये कभी शेर की तरह दहाड़ते हैं, तो कभी औंधे मुंह गिर जाते हैं; क्यों जरूरी है सावधानी? | Explained

क्या होता है लार्ज कैप और कैसा है इसका प्रदर्शन

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से ब्लू चिप कंपनियों में निवेश करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उनका प्रदर्शन सुस्त रहा है। लेकिन बीते एक साल में एक तिहाई से अधिक लार्ज कैप फंडों ने रिटर्न देने में संबंधित बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान जिन फंडों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, उसमें निप्पॉन लार्ज कैप फंड (Nippon Large Cap Fund) ने एक साल में 20.07% का रिटर्न दिया था। इसी अवधि में एचडीएफसी टॉप 100 (HDFC Top 100) स्कीम ने 16.60% और एडलवाइस लार्ज कैप 14.90% का रिटर्न देकर लार्ज कैप में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में बना हुआ है।

लार्ज कैप कंपनियां बाजार की लीडर

एडवाइजर खोज के को-फाउंडर द्वैपायन बोस कहते हैं कि लार्ज कैप फंडों में निवेश अच्छा आइडिया है क्योंकि ये फंड ट्रैक रिकॉर्ड, मजबूत बिजनेस मॉडल और अच्छी विकास योजना वाली बड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं। इसके अलावा, लार्ज कैप कंपनियां अपने क्षेत्र में बाजार की लीडर होती हैं। हालांकि, इसके बावजूद निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने 3 साल में अपने बेंचमार्क से 6% ज्यादा यानी 27.08% का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें–Bank of Baroda के ग्राहकों की मौज, बैंक ने लॉन्च किया फेस्टिवल ऑफर, Home, Car सहित अन्य लोन पर की आकर्षक पेशकश

इसी अवधि में इसकी तुलना में एचडीएफसी टॉप 100 और एडलवाइस लार्ज कैप ने क्रमशः 24.74% और 22.07% का रिटर्न दिया है।

इस फंड का मजबूत प्रदर्शन क्यों

आपके मन में सवाल उठ सकता है कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों ने मजबूत प्रदर्शन क्यों किया है? इसके तीन बुनियादी कारण हैं। फंड प्रबंधक लार्ज कैप क्षेत्र में सुधार से ज्यादा वृद्धि वाले फार्मा शेयरों पर मजबूत फोकस कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी सेक्टर पर ये अंडरवेट रहते हैं। महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और खपत में तेज बढ़ोतरी ने भी लार्ज कैप शेयरों को बढ़ावा दिया है। तीसरा कारण मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश है जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

लार्ज कैप म्यूचुअल फंड को अपने फंड का 80% हिस्सा बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 100 कंपनियों में निवेश करना होता है। बाकी 20% फंड निवेश फंड मैनेजर अपने हिसाब से कर सकते हैं। इस हिस्से को स्मॉल और मिड-कैप कंपनियों में निवेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें– Stock Market: ग्लोबल संकेतों से इंडियन मार्केट में दवाब, निफ्टी 20 हजार के नीचे फिसला, सेंसेक्स भी लाल निशान में

फंड प्रबंधकों की सलाह है कि इस समय लार्ज कैप म्यूचुअल फंड में निवेश करने का बेहतरीन समय है, क्योंकि यह कैटेगरी वापस अच्छा प्रदर्शन कर रही है। निवेशक मध्यम से लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन पर भरोसा कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top