All for Joomla All for Webmasters
टेक

पूरी दुनिया में केवल भारतीयों को मिलेंगे iOS 17 के ये धांकड़ फीचर्स, Siri हिंदी में भी समझेगा बातें

Apple

Apple ने WWDC 2023 में iOS 17 की घोषणा की है और कहा है कि 18 सितंबर से इसे यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इस अपडेट में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो सिर्फ भारतीय यूजर्स को ही दिए जा रहे हैं। अब ये फीचर कौन-से होंगे और ये भारतीय यूजर्स के कैसे काम आएंगे, चलिए जानते हैं।

ये भी पढ़ेंAirtel vs Jio: दोनों के पास ₹999 का प्लान, लेकिन यहां फ्री मिलेंगे 15+ OTT, डेटा भी लबालब

भारतीय यूजर्स को मिलेंगे iOS 17 में ये खास फीचर्स: नए अपडेट में ट्रांसलिट्रेशन कीबोर्ड फीचर दिया जाएगा। इसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम का सपोर्ट दिया जाएगा। इन भाषाओं में आप आसानी से ट्रांसलेशन कर पाएंगे। इसके अलावा उर्दू, पंजाबी, गुजराती, हिंदी, बंगाली और मराठी का सपोर्ट पहले से दिया गया है। कुल मिलाकर अब भारतीय यूजर्स को 10 लैंग्वेजेज का सपोर्ट उपलब्ध करा दिया गया है। यह ट्रांसलिट्रेशन कीबोर्ड iPad OS, macOS और watchOS पर उपलब्ध होगा।

सिरी होगी स्मार्ट: अब सिरी आपकी भाषा को और अच्छे से समझ पाएगा। iOS 17 और iPadOS 17 के साथ अब सिरी को हिंदी में अलग और इंग्लिश में अलग बोलने की जरूरत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें– जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद कर दिया इस प्लान का एक्स्ट्रा डेटा ऑफर

अगर आप सिरी को हिंदी और इंग्लिश में एक साथ कमांड देंगे तो भी सिरी पूरी तरह से समझ जाएगा। सिर्फ यही नहीं, आप इसके साथ तमिल, पंजाबी और मराठी जैसी किसी भी लैंग्वेज में सिरी का उपयोग कर पाएंगे। चलिए जानते हैं iOS 17 के कुछ अन्य टॉप फीचर्स के बारे में।

iOS 17 के टॉप फीचर्स:iOS 17 अपडेट में कई ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे जो आईफोन को पूरी तरह से नया बना देंगे। इनमें StandBy ऑप्शन, NameDrop, New widgets, FaceTime ऐप का अपडेट, Phone और Messages ऐप का अपडेट समेत कई अन्य अपडेट दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें– रोजाना 18 रुपये से कम खर्च में 3GB 5G डेटा ही नहीं, Netflix का भी जमकर उठाइए मजा, Jio का ये प्लान है कमाल

इन फीचर्स के साथ आपका पुराना आईफोन भी एकदम नया लगने लगेगा। इन फीचर्स का क्या इस्तेमाल है और किन फोन्स में ये अपडे दिया जाएगा,

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top