All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Credit Card का बिल टाइम से चुका रहे हैं तो क्या लगा क्रेडिट स्कोर नहीं गिरेगा? ये पढ़ लेंगे तो चकरा जाएगा दिमाग

credit_card

Credit Score: अगर आप क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं और टाइम पर अपना बिल चुकाते हैं तो आप श्योर होंगे कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना हुआ है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है, आपका क्रेडिट स्कोर गिर भी सकता है, इसलिए टाइम-टाइम पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें– IPhone बनाने वाली कंपनी Apple Inc में अगर किसी ने किया होता 25,000 रुपये का निवेश, तो आज होते 1 करोड़

क्रेडिट स्कोर गिरने के पीछे लेट या मिस्ड पेमेंट ही नहीं होता है, कुछ और कारण भी हो सकते हैं, जिसके चलते आपका स्कोर खराब हो सकता है. यहां वो आदतें जान लीजिए जिनसे आपको नुकसान हो सकता है.

1. क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेट (credit utilization rate) का नहीं रखा ध्यान

क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट करने में आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेट भी देखा जाता है, इसका मतलब ये होता है कि आप कितना क्रेडिट यूज़ कर रहे हैं. आपको क्रेडिट अपनी इनकम से कम ही लेना चाहिए, ऐसे में अगर आप एक महीने में बड़े अमाउंट का परचेज करते हैं तो आपके इनकम और क्रेडिट के बीच अनुपात घटता है, इससे आपकी क्रेडिट रेटिंग घटती है.

2. क्रेडिट लिमिट घट गई

क्रेडिट स्कोर तय करते वक्त क्रेडिट लिमिट भी देखी जाती है. अगर किसी कारण से आपकी क्रेडिट लिमिट घटी है तो इससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो भी घटेगा, जोकि आपके क्रेडिट स्कोर को खराब करेगा.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card Lost: क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह आसानी से करें घर बैठे अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस

3. एक के बाद एक लोन

अगर आप शॉर्ट पीरियड में क्रेडिट के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपकी पहले हार्ड इन्क्वायरी करते हैं, इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है. कम समय में दूसरा लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने  पर बार-बार हार्ड इन्क्वायरी आपको नुकसान पहुंचा सकती है.

4. क्रेडिट कार्ड बंद कराया है

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का रोल यहां भी है. जब आप अपना कोई कार्ड भी बंद कराते हैं तो आपका CUR घटता है, इससे भी क्रेडिट स्कोर नीचे जाता है.

5. जॉइंट लोन लिया है

ये भी पढ़ें– Small Savings Scheme Interest Rates: बस कुछ दिन का इंतजार, PPF-सुकन्या समृद्धि वालों को खुशखबरी देगी सरकार; FM करेंगी ऐलान!

अगर आप किसी के साथ लोन लेते हैं तो जाहिर है ये लोन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में भी दिखता है. ज्यादा बड़ा कर्ज आपको निगेटिव में ले जा सकता है. अगर आपके साथ लोन लेने वाला किस्त चुकाने में असमर्थ रहता है तो ये मिस्ड पेमेंट भी आपकी रिपोर्ट में दिखता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top