All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

75 लाख LPG Connection Free में देगी केंद्र सरकार, जानें कैसे करे अप्लाई?

Free LPG Gas Connection: देश में 75 लाख और नए गैस कनेक्शन महिलाओं को फ्री में दिए जाएंगे. अबकी बार चूल्हा भी फ्री में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंVande Bharat में अब आम आदमी भी कर सकेगा सफर, Railway की तैयारी जान झूम उठेंगे इन राज्यों के लोग

Free LPG Connections: केंद्र सरकार ने फ्री LPG कनेक्शन (Free LPG connections) वाली उज्ज्वला योजना ((Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) को अगले तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया है. माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2023) के मद्देनजर केंद्र की तरफ से यह कदम उठाया गया है.

केंद्रीय कैबिनेट का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 90 दिन शेष हैं और लोकसभा चुनाव होने में छह महीने ही रह गए हैं. इससे पहले कैबिनेट ने पिछले महीने घरेलू रसोई गैस कनेक्शन धारकों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर कम कर दिया था, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए कनेक्शन 400 रुपये सस्ता हो गया था.

75 लाख नए कनेक्शन जारी होंगे

75 लाख नए कनेक्शन उन परिवारों को दिए जाएंगे जो खाना पकाने के लिए लकड़ी पर निर्भर हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों में महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.

मुक्त कनेक्शन देने का खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी

ठाकुर ने कहा इन जमा-मुक्त कनेक्शनों को देने का खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, जिसकी बाद में तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी. मंत्री ने कहा, नए उज्ज्वला कनेक्शन के तहत पहला स्टोव और सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा, जिसका खर्च ओएमसी उठाएगी.

किसको दिए जाएंगे उज्ज्वला 2.0 के कनेक्शन (How To Apply Ujjwala 2.o LPG Connection)

ये भी पढ़ें– New TCS Rules: नया टीसीएस नियम 1 अक्टूबर से होगा लागू, जानिए विदेश यात्रा और फॉरेक्स पेमेंट पर क्या होगा असर

आवेदक (केवल महिला) की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.

उसी घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

निम्न श्रेणियों में से किसी एक से संबंधित वयस्क महिला – एससी, एसटी, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सबसे पिछड़ा वर्ग (MBC), अंत्योदय अन्न योजना (AAY), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वनवासी, में रहने वाले लोग द्वीप और नदी द्वीप, एसईसीसी परिवारों (HAL TIN) या 14-प्वाइंट्स घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अपने ग्राहक को जानें (KYC)

यदि आवेदक आधार में लिखित पते पर ही रह रहा है तो पहचान और पते के प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं).

जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है / अन्य राज्य सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड. अनुबंध I के अनुसार पारिवारिक संरचना/स्व-घोषणा प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़ (प्रवासी आवेदकों के लिए)

लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार दस्तावेज़ में क्रमांक पर प्रदर्शित है.

बैंक खाता संख्या और IFSC

ये भी पढ़ें– SGB Scheme: चूक न जाएं ऑफर! बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज

परिवार की स्थिति के सपोर्टिंग के लिए पूरक KYC

आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रिक्वेस्ट जमा करके आवेदन कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top