नई दिल्ली: जब भी दुनिया के टॉप अरबपतियों की बात होती है तो एलन मस्क, गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम जरूर आता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ भी एप्पल कंपनी के आगे कुछ नहीं है।
ये भी पढ़ें:- गडकरी ने बयान ने उड़ा दी टाटा, महिंद्रा की नींद, हुआ तगड़ा नुकसान, कैसा है आज का हाल
इसके आगे एलन मस्क भी गरीब दिखाई देते हैं। आईफोन (iPhone) बनाने वाली एपल (Apple) कंपनी विश्वभर में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है। साल 2022 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल कंपनी हर सेकेंड 1820 डॉलर यानी करीब 1.58 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाती है। अगर दिन के हिसाब से इसे देखा जाए तो हर रोज 15.7 करोड़ डॉलर यानी करीब 1282 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कंपनी कमाती है।
एप्पल बेचता है ये प्रोडक्ट्स
एप्पल की कमाई आईफोन, आईपैड, मैक, वियरेबल्स और एक्सेसरीज जैसे प्रोडक्ट्स बेचकर होती है। इसी के साथ एप्पल आईक्लाउड, एप्पल म्यूजिक और ऐप स्टोर के जरिए भी अच्छी कमाई करता है।
ये भी पढ़ें:- Real Estate में पैसा इंवेस्ट करने का भी होता है सही टाइम? लोगों को नहीं पता होगी ये बात
एप्पल की फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में कंपनी ने 394 बिलियन डॉलर यानी करीब 3,270,200 रुपये कमाए थे। एप्पल कंपनी ने सबसे ज्यादा मुनाफा आईफोन से कमाया है। आईफोन से एप्पल ने 205.5 बिलियन डॉलर कमाए हैं। यह कुल कमाई का 52.1 फीसदी है।
होती है बंपर कमाई
एप्पल ने एयरपॉड्स और वॉच से 41.2 बिलियन डॉलर कमाए हैं। यह कुल कमाई का 10.5 फीसदी है। एप्पल ने मैकबुक बेचकर 40.2 बिलियन डॉलर कमाए हैं। यह कुल कमाई का 10.2 फीसदी है।
कितनी है एलन मक्स की नेटवर्थ
ये भी पढ़ें:- Gold Silver Price Today: सोना निकला ₹58700 के पार, चांदी भी हुई ₹550 महंगी; चेक करें ताजा रेट्स
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अभी एलन मस्क दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ अभी 245 बिलियन डॉलर है। वहीं एशिया और भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी नेटवर्थ 92.1 बिलियन डॉलर है। वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं।