All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp में अब दिखेंगे विज्ञापन! Free के सारे काम होंगे बंद? जानें डिटेल

whatsapp

आज के वक्त में WhatsApp का इस्तेमाल पूरी तरह से फ्री है। लेकिन गाहे बगाहे खबरें आ जाती हैं कि वॉट्सऐप चलाने के लिए पैसे देने होंगे। हाल ही में फिर एक खबर आयी कि अब वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिखेंगे। ऐसा दावा है कि मेटा प्लेटफॉर्म अपनी कमाई बढ़ाने के लिए Whatsapp में विज्ञापन दिखाने की योजना बना रहा है। वही ऐड फ्री WhatsApp चलाने के लिए चार्ज देना होगा। मतलब एक तरह से वॉट्सऐप पेड होगा।

ये भी पढ़ें–  वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार, नए Avatar में कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल- जानें कैसे करता है काम

वॉटसऐप ने पेड होने की खबरों से किया इनकार

लेकिन अब इस मामले में WhatsApp ने सफाई दी है, जिसके मुताबिक WhatsApp पेड करने का कोई प्लान हैं। कंपनी फिलहाल इन-ऐप विज्ञापन दिखने की योजना नहीं बना रही है। इससे पहले भी कई मौकों पर वॉट्सऐप को पेड करने की बात उठ चुकी है। बता दें कि भारत और ब्राजील में वॉट्सऐप यूजर का बड़ा बेस मौजूद है। जिसके पेड होने की खबरें बनती रहती है।

ये भी पढ़ें–  पूरी दुनिया में केवल भारतीयों को मिलेंगे iOS 17 के ये धांकड़ फीचर्स, Siri हिंदी में भी समझेगा बातें

कई बार पेड होने के गिनाए गए फायदे

वॉट्सऐप की लंदन यूनिट के प्रोडक्ट डायरेक्टर एलिस न्यूटन-रेक्स के हवाले से लिखा गया है कि यह कई साल से चल रहा है कि लोग वॉट्सऐप पर कारोबार से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो भारत और ब्राजील जैसे देश में बेसिक कामकाज और कारोबार में वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे ट्रेन, बस टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन प्रोडक्ट ऑर्डर करने में वॉट्सऐप की मदद ली जाती है। ऐसे में वॉट्सऐप पर जितनी ज्यादा बातचीत होगी, उतना ज्यादा राजस्व मिलेगा। इस मॉडल से कमाई करने की कई खबरें आती रहती है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने इन खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top