All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कंपनियों के लिए ITR भरने, ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की समय सीमा बढ़ी; अब 31 अक्टूबर तक जमा होगी रिपोर्ट

सरकार ने कंपनियों के ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. कंपनियां ऑडिट रिपोर्ट भी अब 31 अक्टूबर तक जमा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ेंBank Holiday: गणेश चतुर्थी पर आज इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

ITR Deadline Extended: सरकार ने कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न (ITR) भरने की समय सीमा एक महीने बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है. इसके अलावा ऐसी कंपनियां जिन्हें अपने खातों को ‘ऑडिट’ कराने की जरूरत होती है, उनके लिए ऑडिट रिपोर्ट जमा कराने की अंतिम तिथि को भी एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए फॉर्म आईटीआर-7 में आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर, 2023 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2023 कर दी गई है. इसके पहले नौकरी पेशा लोगों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा 30 जुलाई तक थी.

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23 प्रतिशत ज्यादा बढ़ा

चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 प्रतिशत बढ़कर 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनियों की ओर से अधिक अग्रिम कर भुगतान की वजह से प्रत्यक्ष कर संग्रह में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान अग्रिम कर भुगतान 21 प्रतिशत बढ़ा है.

आंकड़ों के अनुसार, शुद्ध कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान 18.23 लाख करोड़ रुपये का 47.45 प्रतिशत रहा है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.61 लाख करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें– फेस्टिव सीजन से पहले बारिश ने किया सफर का मजा किरकिरा, राजस्थान जाने वाली सात ट्रेनें कैंसिल, चेक करें लिस्ट

अग्रिम कर की दूसरी किस्त के भुगतान की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी.

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 16 सितंबर तक 8,65,117 करोड़ रुपये के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 4,16,217 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट आयकर (सीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 4,47,291 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है.

बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के लिए 16 सितंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.51 प्रतिशत अधिक रहा है.

चालू वित्त वर्ष में सितंबर मध्य तक अग्रिम कर भुगतान 21 प्रतिशत बढ़कर 3.55 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.94 लाख करोड़ रुपये था.

अग्रिम कर भुगतान 16 सितंबर तक 3.55 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीआईटी 2.80 लाख करोड़ रुपये और पीआईटी 74,858 करोड़ रुपये है.

समीक्षाधीन अवधि में आयकर विभाग ने करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है.

ये भी पढ़ें– Narendra Singh Tomer: केंद्रीय कृषि मंत्री आज करोड़ों किसानों को देंगे सौगात, शुरू हो जाएगी ये सुविधा

मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.29 प्रतिशत बढ़कर 9.87 लाख करोड़ रुपये है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.34 लाख करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top