All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

E-PAN: आधार नंबर से मिनटों में यूं बन जाएगा पैन कार्ड, जानें ऑनलाइन कैसे पाएं ई-पैन

Permanent Account Number (PAN) यानी पैन नंबर देश में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाने वाला 10 अंकों का एक कोड है। पैन कार्ड को देश में नागिरकों और ऑर्गनाइजेशन को टैक्श उद्देश्यों के लिए जारी किया जाता है। पैन कार्ड हर टैक्सपेयर के लिए पहचान पत्र के तौर पर काम करता है। बात करें फिजिकल पैन कार्ड की तो इसे संभालकर रखना बड़ा काम है। अब जबकि हम डिजिटल युग में जी रहे हैं तो e-PAN आपके काम आ सकता है। क्या आपने ई-पैन के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे ई-पैन के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें – ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज! प्राइस लॉक कर ऐसे सस्ते में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट, क्या है ये फीचर

e-PAN, जैसा कि नाम से जाहिर है इसे इलेक्ट्रॉनिकली प्रोड्यूस और डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। यानी इसे जारी होने में भी कम समय लगता है। ई-पैन सर्विस के जरिए इंस्टेंट पैन (instant PAN) फटाफट जारी हो जाता है। पैन कार्ड को PDF फॉरमेट में जारी किया जाता है और इसके लिए यूजर्स को कोई फीस नहीं देनी होती है। ई-पैन, डिजिटली साइन किया हुआ डॉक्युमेंट है जो आधार के जरिए होने वाली e-KYC के बाद जारी होता है।

इंस्टेंट e-PAN सर्विस का फायदा देश में हर टैक्सपेयर्स उठा सकता है। अगर आपके पासके पास पैन नहीं है लेकिन वैलिड आधार नंबर है तो आप तुरंत ई-पैन क्रिएट कर सकते हैं। ई-पैन सुविधा उन सभी यूजर्स के लिए जिनके पास UIDAI द्वारा जारी आधार नंबर है। और जिन्होंने पैन के लिए Form 49A भरा है। ई-पैन के किसी प्रोसेस में पेपरवर्क नहीं होता है और ना ही कोई फीस देनी होती है।

ये भी पढ़ें – अब घर पर बैठे आप भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

e-PAN कार्ड पाने का आसान तरीका…

-सबसे पहले ई-फाइलिंग पोर्टल के होमपेज पर जाएं और फिर ‘Instant e-PAN’ ऑप्शन को सर्च करें

-e-PAN पेज पर आने के बाद ‘Obtain a New e-PAN’ बटन पर क्लिक करें

-अब नए ई-पैन को ऑब्टेन करने वाले पेज पर अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद चेकबॉक्स पर टिक मार्क करें और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें।

-अब OTP वैलिडेशन पेज पर, नियम व शर्तों को स्वीकार करते हुए अपनी सहमति वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें और फिर Continue पर क्लिक करें।

-OTP वैलिडेशन पेज पर आपको 6 अंकों वाला OTP एंटर करना होगा। यह OTP आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा। अब UIDAI के साथ अपनी आधार डिटेल्स को ऑथेंटिकेट करने के लिए चेकबॉक्स को सिलेक्ट करें। इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।

-जब आप ‘Validate Aadhaar Details’ पेज पर पहुंचेंगे तो एक बार फिर से ‘नियम और शर्तो’ को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करना होगा। इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।

-सफलतापूर्वक सबमिशन के बाद आपको स्क्रीन पर कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में एक्नोलेजमेंड नंबर (acknowledgement number) भी होगा। इस नंबर के साथ आप भविष्य में ई-पैन का स्टेटस चैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Aadhaar Card में कराना चाहते हैं Address अपडेट, ये है तरीका

क्यों जरूरी है पैन कार्ड?

-पैन कार्ड में फोटो, नाम और सिग्नेचर होता है। इसलिए पहचान पत्र के तौर पर भी पैन का इस्तेमाल होता है। पैन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल टैक्स फाइलिंग के दौरान होता है।

-लगभग सभी बैंकों द्वारा बैंक अकाउंट खोलने के लिए भी अब सभी बैंकों द्वारा पैन कार्ड मांगा जाता है।

-किसी भी व्यक्ति द्वारा किए जा रहे सभी ट्रांजैक्शन की डिटेल पैन कार्ड में रहती है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट यूनीक नंबर की मदद से सभी ट्रांजैक्शन को व्यू कर सकता है।

-इसके अलावा किसी भी प्रॉपर्टी, कार को खरीदते वक्त भी पैन कार्ड की जरूरत होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top