All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब घर पर बैठे आप भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया

रजत भट्ट/गोरखपुर. शहर के लोगों को अपने बीमारी का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता था. कुछ ऐसे भी गरीब तबके के लोग हैं जिनके पास पैसा नहीं है फिर भी उनका इलाज होता था. लेकिन इसके लिए उन्हें लाइन लगाकर पहले आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता था. तभी आयुष्मान कार्ड के जरिए उनका इलाज हो सकता था. लेकिन अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लंबी कातारों से जल्द ही राहत मिलेगी. मोबाइल के जरिए लोग घर पर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे और इलाज करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें –  ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए गुड न्यूज! प्राइस लॉक कर ऐसे सस्ते में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट, क्या है ये फीचर

दरअसल, NFSA के अंतर्गत सभी वह परिवार जिनके कम से कम 6 सदस्य हैं. उनको भी सरकार के आयुष्मान योजना के तहत शामिल कर लिया गया है. इन परिवारों को चिन्हित कर इनका डेटाबेस भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं अब आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोग खुद अपने मोबाइल के जरिए बना सकते हैं. इसके लिए लोगों को अपने फोन पर प्ले स्टोर से ‘आयुष्मान APP नेशनल हेल्थ अथॉरिटी’ को डाउनलोड करना होगा. इसके लिए जिला अस्पताल के किसी स्टाफ की या अपने आसपास किसी और व्यक्ति की मदद ले सकते हैं. फिर इसी ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड अपना अप्लाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें –  Income Tax: इन लोगों के लिए बढ़ गई ITR फाइल करने की तारीख, जानिए कब तक भर सकते हैं?

लोगों को मिलेगी मदद इस ऐप के लांच होने के बाद अब लोगों को लाइन में लगकर आयुष्मान कार्ड बनवाने से फुरसत मिलेगी. जिला अस्पताल के SIC राजेंद्र ठाकुर बताते हैं कि, ऐप से लोग अपने आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. शुरू में थोड़ी दिक्कत होगी लेकिन इसके लिए जिला अस्पताल का स्टाफ और किसी की वह मदद ले सकते हैं. वहीं कुछ दिन के बाद यह ऐप पूरी तरीके से पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा और लोगों के कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे. अब सफेद राशन कार्ड वालों के भी आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top