भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज (20 सितंबर 2023) को भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें – E-PAN: आधार नंबर से मिनटों में यूं बन जाएगा पैन कार्ड, जानें ऑनलाइन कैसे पाएं ई-पैन
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड जहां 91.49 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 94.29 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी के बावजूद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें ज्यों के त्यों बनी हुई है. आपको बता दें कि, आखिरी बार 22 मई को केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में कटौती कर आमजन को राहत दी थी. इसके बाद करीब 561 दिनों से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. जबकि नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में आज, 20 सितंबर को क्या है एक लीटर पेट्रोल का रेट.
ये भी पढ़ें – Aadhaar Card में कराना चाहते हैं Address अपडेट, ये है तरीका
चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली NCR में क्या है तेल का भाव?
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.75 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें – अब घर पर बैठे आप भी बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रक्रिया
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.