अगर आप भी किसी बैंक में एफडी कराने का प्लान बना रहे है तो हम आपको 5 बैंकों की FD पर मौजूदा ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं. इसमें सरकारी प्राइवेट दोनों बैंक शामिल हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं.
ये भी पढ़ें – PPF या SIP! कौन सी स्कीम पहले बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से समझिए
नई दिल्ली. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) अब गारंटी रिटर्न देने वाला निवेश विकल्प बन चुका है. रेपो रेट में हुई लगातार बढ़ोतरी के कारण ग्राहक अब बैंकों द्वारा दी जाने वाली उच्च ब्याज दरों वाली एफडी का लाभ उठा रहे हैं. अगर आप एफडी में ज्यादा ब्याज के लिए निवेश करने जा रहे हैं तो इन एफडी में कर सकते हैं. यहां निवेश करके आप अच्छे ब्याज का लाभ उठा सकते हैं. एफडी सुरक्षित निवेश का विकल्प तो है ही लेकिन अब यह अच्छे रिटर्न का भी जरिया बन चुका है.
आज हम आपको ऐसे बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी जमा राशि पर ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इस लिस्ट में सरकारे से लेकर प्राइवेट बैंक तक शामिल है. चलिए जानते हैं इनके बारे में डिटेल में….
फेडरल बैंक FD रेट्स
सात दिन से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए, फेडरल बैंक 3 प्रतिशत से 7.3 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से 7.8 प्रतिशत की ब्याज दरें प्रदान करता है. ये ब्याज दर 1 सितंबर, 2023 से लागू हैं.
ये भी पढ़ें – Home Loan: 40 लाख के होम लोन पर 16 लाख की बचत; EMI भरते समय चुपके से करें यह काम; 6 साल पहले खत्म होगा लोन
इंडसइंड बैंक FD रेट्स
सात दिनों से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए, इंडसलैंड बैंक 3.5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.25 प्रतिशत से 8.25 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है. ये दर 5 अगस्त 2023 से लागू हैं.
केनरा बैंक FD रेट्स
सात दिन से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए, केनरा बैंक 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें प्रदान कर रहा है. 444 दिनों की अवधि पर 7.25 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ें – Tax बचाने के लिए काम आएंगी FD, इन बैंकों में मिल रहा है ज्यादा ब्याज
बैंक ऑफ बड़ौदा FD रेट्स
सात दिन से लेकर दस साल तक की अवधि के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा नियमित लोगों के लिए 3 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें प्रदान करता है.