All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर, BSE में 9 अक्टूबर से नहीं होंगे ‘स्टॉप लॉस’ ऑर्डर

stock_market

शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, बीएसई ने परंपरागत या एल्गो ट्रेडिंग से होने वाले गलत ऑर्डर प्लेसमेंट को रोकने के लिए आगामी 9 अक्टूबर से ‘स्टॉप लॉस मार्केट’ (SL-M) ऑर्डर बंद करने का फैसला किया है.

मुंबई. देश के प्रमुख स्टॉक एक्सजेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने परंपरागत या एल्गो ट्रेडिंग से होने वाले गलत ऑर्डर प्लेसमेंट को रोकने के लिए आगामी 9 अक्टूबर से ‘स्टॉप लॉस मार्केट’ (SL-M) ऑर्डर बंद करने का फैसला किया है. यह कदम हाल ही में ‘फ्रीक ट्रेड’ (Freak Trade) यानी यानी शेयर के भाव में महज कुछ सेंकेड्स में अचानक से आए भारी-उतार चढ़ाव के कुछ मामले सामने आने के बाद उठाया गया है. इसकी वजह से इस महीने की शुरुआत में एक एसएल-एम ऑर्डर से ट्रेडिंग कम्यूनिटी में काफी नाराजगी थी.

ये भी पढ़ें – IPO मार्केट में जबरदस्त बहार, साल 2010 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, खुश हो गए निवेशक, जमकर कूट रहे पैसा

क्या होता है स्टॉप लॉस
स्टॉप लॉस निवेशकों को नुकसान को कम करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है. यह एक निवेशक द्वारा अपने नुकसान को सीमित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला तरीका है. यह निवेशक द्वारा ब्रोकर को एक निश्चित पूर्व निर्धारित प्राइस तक पहुंचते ही शेयर को बेच देने का ऑर्डर होता है.

ये भी पढ़ें – RR Kabel से जगमगाया पोर्टफोलियो, बाजार में कदम रखते ही हर शेयर पर 144 रुपये मुनाफा, क्या अभी और मिलेगा?

9 अक्टूबर से नहीं होंगे SL-M ऑर्डर
बीएसई ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘गलत सौदा आवंटन को रोकने के कदम के तौर पर इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, करंसी डेरिवेटिव और कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में बाजार की स्थिति के साथ ‘स्टॉप लॉस’ सौदे 9अक्टूबर से बंद कर दिए जाएंगे.’

ये भी पढ़ें – IPO में पैसा लगाने का मौका! इन 2 कंपनियों के इश्यू खुला, निवेश से पहले जान लें डीटेल्स IPO 

छोटे और खुदरा कारोबारियों के लिए फायदेमंद साबित होगा कदम
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के फंडामेंटल रिसर्च हेड नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह गलत ऑर्डर को रोकने के लिए एक अच्छा कदम है क्योंकि इस तरह के अजीब व्यापार नुकसान पहुंचाते हैं और अनावश्यक अस्थिरता पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि छोटे और खुदरा कारोबारियों के लिए यह फायदेमंद साबित होना चाहिए.

NSE ने सितंबर 2021 में बंद कर दिया था SL-M ऑर्डर
यह उपाय व्यापारियों को ऐसी घटनाओं से बचाएगा. साथ ही इस मामले में संचालन को एनएसई के अनुरूप बनाएगा जिसने सितंबर 2021 में एसएल-एम ऑर्डर बंद कर दिया था. खोडे ने कहा कि शेयर कारोबार से जुड़े लोग एसएल-एम ऑर्डर के बजाय ‘स्टॉप लॉस लिमिट’ (एसएल-एल) ऑर्डर का तरीका अपना सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top