All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

RR Kabel से जगमगाया पोर्टफोलियो, बाजार में कदम रखते ही हर शेयर पर 144 रुपये मुनाफा, क्या अभी और मिलेगा?

RR Kabel IPO : इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी आरआर केबल ने बाजार में कदम रखते ही मुनाफे का करंट दौड़ा दिया है. कंपनी ने लिस्टिंग के समय ही इश्‍यू प्राइज का 14 फीसदी रिटर्न दे दिया है, जबकि एक्‍सपर्ट का कहना है कि अभी मुनाफे का यह करंट रुकने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें – IPO में पैसा लगाने का मौका! इन 2 कंपनियों के इश्यू खुला, निवेश से पहले जान लें डीटेल्स IPO 

नई दिल्‍ली. कंज्‍यूमर इलेक्ट्रिक प्रोडक्‍ट बनाने वाली कंपनी आरआर केबल (RR Kabel) के आईपीओ (IPO) पर जितना भरोसा निवेशकों ने जताया था, उससे भी ज्‍यादा रिटर्न शेयरों ने दिया है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर कंपनी 20 सितंबर को लिस्‍ट हुई और इसके स्‍टॉक की ट्रेडिंग इश्‍यू प्राइज से 14 फीसदी प्रीमियम पर शुरू हुई. यानी बाजार में कदम रखते ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 14 फीसदी का मुनाफा दे दिया.

आरआर केबल का इश्‍यू प्राइज 1,035 रुपये प्रति शेयर था, जो आज नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) पर 1,179 रुपये में और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) पर 1,179 रुपये की कीमत पर लिस्‍ट हुआ. यानी सिर्फ लिस्टिंग के समय में ही निवेशकों को 144 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिल गया है. एक्‍सपर्ट ने पहले ही 10 से 15 फीसदी प्रीमियम पर इन शेयरों के लिस्‍ट होने का अनुमान लगाया था.

ये भी पढ़ें – इस शेयर में नहीं थम रही तेजी, 25 से भाव 262 पर पहुंचा, अब 2 फंड हाउस ने लगाया दांव, खरीदे करोड़ों के स्टॉक

निवेशकों ने जमकर लगाया दांव
आरआर केबल के आईपीओ को खुदरा और संस्‍थागत दोनों ही निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. इसका आईपीओ कुल मिलाकर 18.69 गुना सब्‍सक्राइब हुआ, जबकि क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इनवेस्‍टर्स (QII) ने तो 52.26 गुना बोली लगाई. इसका मतलब है कि QII के लिए अलॉट कोटे से 52 गुना ज्‍यादा शेयरों की मांग की गई. इसके अलावा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल ने 13.23 गुना बोली लगाई तो खुदरा निवेशकों ने अपने लिए अलॉट कोटे से 2.13 गुना बोली लगाई थी.

कंपनी की स्‍ट्रांग पोजीशन का फायदा
पंखे और बिजली के सामान बनाने वाली कंपनी ने आईपीओ के जरिये बाजार से 1,964.01 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसमें से 180 करोड़ फ्रेश इश्‍यू था, जबकि 1,784.01 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये आए थे. OFS के स्‍टॉक 6 शेयरहोल्‍डर्स ने बेचे थे, जिसमें प्रमोटर महेंद्रकुमार रामेश्‍वरलाल और TPG Asia VII SF प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल है.

ये भी पढ़ें – YATRA Online IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया यात्रा ऑनलाइन का IPO, जानें- आज क्या है GMP?

अभी और मिलेगा मुनाफा
ऐसा नहीं है कि आरआर केबल का मुनाफा केवल अभी मिला है. प्रभुदास लीलाधर प्राइवेट लि‍मिटेड के रिसर्च एना‍लिस्‍ट प्रवीण सहाय ने इसके स्‍टॉक को बाई रेटिंग दी है. उनका अनुमान है कि शेयरों की कीमत जल्‍द 1,407 रुपये प्रति स्‍टॉक पहुंच जाएगी. यह देश की पहली कंपनी है, जो इश्‍यू क्‍लोज होने के महज 2 दिन के भीतर ही एक्‍सचेंज पर लिस्‍ट हो गई. इतना ही नहीं कंपनी ने बाजार में आते ही जबरदस्‍त मुनाफा भी दे दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top