All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PhonePe ला रहा ‘मेड-इन-इंडिया’ App Store, नहीं लेगा कोई कमीशन, Google-Apple को मिलेगी तगड़ी टक्कर

मौजूदा वक्त में यह ऐप डेवलपर्स को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने ऐप को लिस्ट करने की इजाजत दे रहा है. इससे गूगल-ऐप्पल के एकाधिकार को खत्म किया जा सकेगा और ऐप्स डाउनलोड करने के लिए ग्राहकों को एक और विकल्प मिल जाएगा.

गूगल (Google) और एप्पल (Apple) को टक्कर देने के लिए फिनटेक डेकाकॉर्न स्टार्टअर्प (Decacorn Startup) फोन पे (Phonepe) की तरफ से एक ऐप स्टोर लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम है Indus Appstore. यह ऐप स्टोर एक मेड इन इंडिया ऐप स्टोर है, जिस पर डेवलपर्स से उनके ऐप लिस्ट करने के लिए कहा गया है. मौजूदा वक्त में यह ऐप डेवलपर्स को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने ऐप को लिस्ट करने की इजाजत दे रहा है. इससे गूगल-ऐप्पल के एकाधिकार को खत्म किया जा सकेगा और ऐप्स डाउनलोड करने के लिए ग्राहकों को एक और विकल्प मिल जाएगा. 

ये भी पढ़ें Udyami Yojana: बिजनेस करने के लिए ₹10 लाख रुपये दे रही सरकार, 0% ब्याज पर ₹5 लाख तक लोन, 30 सितंबर तक मौका

डेवलपर्स को किया जा रहा आमंत्रित

मौजूदा वक्त में कंपनी की तरफ से तमाम डेवलपर्स को इस प्लेटफॉर्म पर ऐप लिस्ट करने के लिए इनवाइट किया जा रहा है. पहले साल इस ऐप स्टोर पर तमाम ऐप्स की लिस्टिंग बिल्कुल फ्री होगी. वहीं दूसरे साल से चार्ज लगेगा, लेकिन मामूली. हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फीस कितनी होगी. डेवलपर्स से इन-ऐप पर्चेस पर भी कोई फीस या कमीशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. बता दें कि अभी गूगल और एप्पल इन-ऐप पर्चेज और पेड ऐप सेल्स पर 15-30 फीसदी तक का कमीशन लेती हैं.

ये भी पढ़ेंCash में कितना Gold खरीद सकते हैं? क्या इसके लिए ID प्रूफ दिखाना पड़ेगा? आसान भाषा में समझें

पहले ही दे किया था ऐप स्टोर लॉन्च करने का इशारा

पिछले साल जुलाई में फोनपे ने एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इंडस ओएस (Insus OS) का अधिग्रहण किया था, जो एक स्वदेशी एंड्रॉएड कंटेंट और ऐप डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है. अप्रैल 2023 में कंपनी के को-फाउंडर समीन निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान भी इस बात का जिक्र किया था कि कंपनी एक ऐप स्टोर बनाने की प्लानिंग कर रही है, जिसका रिजल्ट अब हमारे सामने है. 

ये भी पढ़ें IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग: जानिए कैसे ऑटोमेशन टूल से तुरंत कर सकते हैं Train Tickets बुक

जल्द ही ग्राहकों के लिए आएगा ऐप

इंडस ऐपस्टोर 24 घंटे सपोर्ट देने का भी दावा कर रहा है. बताया जा रहा है कि यह ऐप स्टोर जल्द ही एक कंज्यूमर-फेसिंग ऐप लॉन्च करेगा. इसमें फीचर्ड ऐप, टॉप ऐप, टॉप गेम, और न्यूज ऐप जैसे सेक्शन हो सकते हैं. साथ ही गेम्स, एक्सप्लोर पेज और उनकी अकाउंट गतिविधि को मैनेज करने के लिए टैब भी होंगे. आपको जो भाषा पसंद हो, आप उसमें इस ऐप को देख सकेंगे. वहीं सर्च बार की मदद से यूजर्स को अपनी पसंदीदा भाषा चुनने और ऐप या गेम को सर्च करने में मदद करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top