All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

PhonePe की स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में एंट्री, नया ऐप Share.Market पेश किया

phonepe

फोनपे ने ‘Share.Market’ नामक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए यूजर स्टॉक, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ में ट्रेडिंग और निवेश कर सकेंगे.

बेंगलुरु. डेकाकॉर्न फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe) शेयर ब्रोकिंग खंड में उतर गई है. कंपनी ने ‘Share.Market’ नामक ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए यूजर स्टॉक, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ में ट्रेडिंग और निवेश कर सकेंगे. बता दें कि डेकाकॉर्न से आशय ऐसी स्टार्टअप कंपनी से है जिसका बाजार मूल्यांकन 10 अरब डॉलर से अधिक है.

ये भी पढ़ें – Income Tax Refund: ITR फाइल करने के बाद अभी तक भी नहीं आया र‍िफंड? आपने तो नहीं कर दी ये गलती

उज्ज्वल जैन इस नए प्लेटफॉर्म Share.Market के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) होंगे. फोनपे के फाउंडर और CEO समीर निगम ने बताया, ‘हमने हाल में लेंडिंग, इंश्योरेंस और पेमेंट गेटवे बिजनेस लॉन्च किया है। हमने चार साल पहले म्यूचुअल फंड डिस्ट्रिब्यूशन की शुरुआत की थी और अब हम अपनी सब्सिडियरी फोनपे वेल्थ (PhonePe Wealth) के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग कारोबार में एंट्री कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें – SBI Home Loan: छूट न जाएं मौका! SBI की इस योजना का फटाफट उठाएं फायदा, इस तारीख तक म‍िलेगी बंपर छूट

वॉलमार्ट ग्रुप की कंपनी फोनपे ने शेयर और ईटीएफ के साथ Share.Market की शुरुआत की है. कंपनी धीरे-धीरे इसमें फ्यूचर एंड ऑप्शंस भी जोड़ेगी. इसके अलावा यह अन्य सेगमेंट में भी उतरेगी. ब्रांड का अनावरण बीएसई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने किया. अभी फोनपे पेमेंट, ई-कॉमर्स, बैंकिंग और इंश्योरेंस सर्विस प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें – एक्सिस बैंक का डिजिटल सेविंग अकाउंट लॉन्च, मिनिमम बैलेंस का झंझट खत्म, गजब के हैं फायदे

साल 2022 में WealthDesk और OpenQ का किया था अधिग्रहण
फोनपे ने 2022 में दो वेल्थटेक प्लैटफॉर्म- वेल्थडेस्क (WealthDesk) और ओपनक्यू (OpenQ) का अधिग्रहण किया था. दोनों की कुल वैल्यूएशन 7 करोड़ डॉलर थी. यह अधिग्रहण पेमेंट्स से इतर फाइनेंशियल सर्विसेज में फोनपे के मौजूदा एक्सपैंशन का हिस्सा है. फोनपे ने 2021 में भारत के स्टॉक ब्रोकिंग बिजनेस में शामिल होने के लिए प्रोसेस शुरू की थी और इसके लिए उसे शेयर मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के लाइसेंस का इंतजार था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top