All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अहमदाबाद से लेकर माता वैष्णो तक के दर्शन का मौका, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल्स

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जयपुर, वैष्णोदेवी और अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.

ये भी पढ़ें – Kisan Credit Card के क्‍या हैं फायदे, कैसे करें अप्‍लाई…यहां जानिए पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) अलग-अलग जगहों के लिए टूर पैकेज लाती रहती है. आज हम आपको ऐसे टूर पैकेज के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप अहमदाबाद से अमृतसर तक की यात्रा कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक किफायती पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Special Tourist Train) से घूमने का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत आपको अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जयपुर, वैष्णोदेवी और अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा. 12 रात और 13 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 19 नवंबर को कोचुवेली (त्रिवेंद्रम) से होगी. इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: हिमाचल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, यूपी में बढ़ी कीमतें

कितने का है टूर पैकेज
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. इस पैकेज के लिए किराया 26,310 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है. अगर आप स्टैंडर्ड कैटेगरी (स्लीपर क्लास) में बुकिंग कराते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 26,310 रुपये जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 24,600 रुपये खर्च करने होंगे. कंफर्ट कैटेगरी (थर्ड एसी क्लास) की बुकिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 39,240 रुपये जबकि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 37,530 रुपये खर्च करने होंगे.

ये भी पढ़ें – डीमैट खाताधारक ध्यान दें! केवल 7 दिन बाकी, कर लें ये काम, नहीं तो होगी परेशानी

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Bharat Gaurav North Western Delight With Vaishnodevi (SZBG10)
डेस्टिनेशन कवर- अहमदाबाद, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जयपुर, वैष्णोदेवी और अमृतसर
कितने दिन का होगा टूर- 12 रात और 13 दिन
रवाना होने की तारीख- 19 नवंबर, 2023
मील प्लान- मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top