All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Dhanteras 2023: कैश में कितना खरीद सकते हैं गोल्ड? क्या है इसकी लिमिट, धनतेरस से पहले जान लें

Gold Price in India: देश में लोग सोना काफी खरीदते हैं. त्योहारों के मौके पर भी लोग सोने में इंवेस्टमेंट करते हैं. हालांकि क्या आपको पता है कि अगर नकद में सोना खरीदना है तो कितनी राशि तक सोना खरीदा जा सकता है? नहीं पता तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

Read More: क्या स्टार्टअप्स की आर्थिक गतिविधियों से इकोनॉमी को मिल रही है मजबूती? यहां पाएं अपने सवाल का जवाब

Gold Price: देश में फेस्टिवल सीजन चल रहा है. वहीं आने वाले दिनों में देश में धनतेरस का त्योहार भी आने वाला हैं. त्योहारों के मौके पर भारत में लोग पारंपरिक तौर पर सोना और चांदी भी खरीदते हैं. धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने का महत्व काफी ज्यादा होता है. ऐसे में अगर इस धनतेरस पर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ अहम बात को जानना काफी जरूर हो जाता है. दरअसल, लोग कैश में भी गोल्ड खरीदना चाहते हैं. हालांकि कुछ लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर कैश में कोई शख्स कितना गोल्ड खरीद सकता है? क्या कैश में गोल्ड खरीदने पर कोई लिमिट है या नहीं? इसको लेकर भी लोगों के मन में संशय बना रहता है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

इनकम टैक्स

बता दें कि इनकम टैक्स कानून के तहत कैश में गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं है लेकिन लोगों को एक अहम बात का ध्यान जरूर रखना होता है.

Read More: Income Tax Filing: How To File Advance tax Tax Online Via e-Filing Portal Using Challan 280 | Step By Step Guide

इनकम टैक्स कानून ये जरूर कहता है कि कोई भी सिंगल लेनदेन में प्राप्तकर्ता को दो लाख रुपये या उससे अधिक की नकद राशि स्वीकार नहीं करनी चाहिए. ऐसे में आप सोना खरीदने के लिए कितने भी राशि कैश में दे सकते हैं लेकिन विक्रेता की ओर से दो लाख रुपये या उससे ज्यादा का नकद स्वीकार नहीं किया जाएगा.

सोना

कानून विक्रेता को आभूषणों की बिक्री के प्रत्येक लेनदेन के लिए दो लाख रुपये या उससे अधिक की कोई भी राशि लेने से रोकता है. अगर आभूषणों में दो लाख रुपये से अधिक नकद विक्रेता की ओर से स्वीकार किए गए हैं तो आयकर विभाग कानूनी प्रावधान का उल्लंघन करते हुए स्वीकार की गई राशि के बराबर जुर्माना लगा सकता है.

Read More: PhonePe ला रहा ‘मेड-इन-इंडिया’ App Store, नहीं लेगा कोई कमीशन, Google-Apple को मिलेगी तगड़ी टक्कर

पहचान प्रमाण पत्र

इसके अलावा अगर आप किसी जौहरी से दो लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में नकद या अन्य माध्यम से खरीद रहे हैं तो विक्रेता को पैन कार्ड या आधार कार्ड जैसी अपनी पहचान प्रदान करनी होगी. हालांकि अगर खरीद 2 लाख रुपये से कम है तो बिना आधार कार्ड या पैन कार्ड के सोना खरीद सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top