All for Joomla All for Webmasters
वित्त

म्युचुअल फंड इन्वेस्टर्स 30 सितंबर तक पूरा कर लें ये काम, वर्ना फोलियो हो जाएगा ‘फ्रीज’

म्युचुअल फंड इन्वेस्टर्स और डीमैट अकाउंड होल्डर्स के लिए उत्तराधिकारी का नॉमिनेशन करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है.

ये भी पढ़ें– FD छोड़िए RD में लगाइए पैसा, पाएं 8.25 फीसदी तक ब्याज, मिलेगा एक और बड़ा फायदा

म्युचुअल फंड इन्वेस्टर्स-  सभी व्यक्तिगत डीमैट खाताधारकों (Demat Account Holders) और म्यूचुअल फंड निवेशकों (Mutual Fund Iलनाेूदीे) के पास अपने उत्तराधिकारी को नामित करने या एक घोषणापत्र भरकर योजना से बाहर निकलने का विकल्प चुनने के लिए 30 सितंबर तक का समय है. ऐसा नहीं करने पर निवेशकों के डीमैट खातों और फोलियो पर रोक लग जाएगी, यानी उन्हें ‘फ्रीज’ कर दिया जाएगा और वे अपने निवेश को निकाल नहीं पाएंगे.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के अनुसार, यह आदेश नए और मौजूदा दोनों निवेशकों पर लागू होगा.

यह कदम निवेशकों को अपनी संपत्ति को सुरक्षित रखने और उन्हें उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने में मदद करने को उठाया गया है.

‘फायर्स’ के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) तेजस खोडे ने कहा कि यह किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में निवेशकों के कानूनी उत्तराधिकारियों को प्रतिभूतियों के सुचारू और सुगम हस्तांतरण को सुनिश्चित करेगा.

SEBI के नए नियमों के अनुसार, नए निवेशकों को ट्रेडिंग और डीमैट खाते खोलते समय अपनी प्रतिभूतियों के लिए ‘नामांकन’ देना होगा या घोषणापत्र के जरिये बाहर निकलने का विकल्प चुनना होगा.

मौजूदा निवेशक (संयुक्त रूप से रखे गए म्यूचुअल फंड फोलियो सहित) यदि इस समयसीमा को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो उनके फोलियो को फ्रीज कर दिया जाएगा और वे उसमें से अपना निवेश नहीं निकाल पाएंगे. इसके अलावा निवेशकों के डीमैट खाते या म्यूचुअल फंड फोलियो तब तक ‘फ्रीज’ जब तक कि वे नामांकन नहीं करते या बाहर निकलने का विकल्प नहीं चुनते हैं.

ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए ये 4 बैंक हैं FD का बेस्ट ठिकाना, 8.50% तक का दे रहे हैं ब्याज, देखिए पूरी लिस्ट

आनंद राठी वेल्थ के उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) फिरोज अजीज ने कहा कि सभी व्यक्तिगत डीमैट खाताधारकों और म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए किसी को नामांकित करने की 30 सितंबर, 2023 की समयसीमा सेबी की ओर से उठाया गया एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम है.

जुलाई, 2021 में सेबी ने सभी मौजूदा पात्र ट्रेडिंग और डीमैट खाताधारकों को 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले नामांकन का विकल्प प्रदान करने के लिए कहा था. बाद में इसे एक साल और बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 तक कर दिया गया था.

म्यूचुअल फंड यूनिटधारकों के संबंध में नियामक ने 15 जून, 2022 को अपने परिपत्र में म्यूचुअल फंड ग्राहकों के लिए एक अगस्त, 2022 को या उसके बाद नामांकन से बाहर निकलने के लिए नामांकन विवरण या घोषणा देना अनिवार्य कर दिया था. इसे एक अक्टूबर, 2022 तक और फिर मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया.

मार्केट पार्टिसिपैंट्स से मिले आग्रह के बाद फोलियो और डीमैट खातों (Demat Accounts) को फ्रीज करने का प्रावधान 31 मार्च, 2023 के बजाय 30 सितंबर, 2023 से लागू करने का फैसला किया गया.

ये भी पढ़ें– Retirement पर हर महीने मिलेगी ₹2 लाख की Pension, जानिए इसके लिए NPS में कितने रुपये करने होंगे निवेश

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना ​​है कि अतीत में कई निवेशक खाते बिना किसी को नामित किए खोले गए हैं. ऐसे मे सही उत्तराधिकारी को संपत्ति के ट्रांसफर में कठिनाई आती है. ऐसे में यह कदम काफी अच्छा है और इससे संपत्ति के हस्तांतरण में आने वाले मुश्किलों से निजात मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top