देश में कुछ प्राइवेट बैंक बचत खाते पर 7.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इसके अलावा, डेबिट कार्ड पर भी आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.
नई दिल्ली. अगर आप ज्यादा ब्याज के लिए बैंक में एफडी कराने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बारे में फिर से सोच लें. क्योंकि, कुछ बैंक बचत खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट जितना ब्याज दे रहे हैं. दरअसल त्योहारी सीजन में लोन डिमांड बढ़ने के बीच बैंकों में नगदी की कमी है इसलिए जमाकर्ताओं को लुभाने के लिए बैंक सेविंग अकाउंट पर ही 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
फिलहाल, निजी और सरकारी बैंकों में एफडी पर ब्याज की दर 7 से 9 फीसदी तक है. आमतौर पर बचत खातों पर सालाना 2.5 से 5 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है. ऐसे में एफडी के बराबर इंटरेस्ट मिलना ग्राहकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है.
इन बैंकों में बचत खातों पर ज्यादा ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने मैक्सिमा सेविंग अकाउंट पर 7.50 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है. हालांकि, इसके लिए खाताधारक को कम से कम 1 लाख रुपये जमा कराने होंगे. डीसीबी बैंक भी अलग-अलग जमा राशि के साथ बचत खाते पर 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. इनमें जमा राशि 10 लाख से 1 करोड़ तक होनी चाहिए. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक विभिन्न जमा राशियों पर 3.50% से 7.50% के बीच ब्याज दे रहा है.
ये भी पढ़ें– LIC Dhan Vriddhi Scheme: खत्म होने वाली है एलआईसी की ये स्कीम, फायदा उठाने के लिए बस चंद दिन हैं बाकी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक विभिन्न राशियों पर 6% से 7% के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है. 1 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि पर 7% प्रति वर्ष और 1 लाख रुपये तक की जमा राशि के लिए 6 प्रतिशत है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3.50%, 1 लाख से 5 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस पर 5.25% इंटरेस्ट दे रहा है, जबकि 5 लाख रुपये से अधिक की राशि पर बैंक 7% और 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम पर 7.50% ब्याज दे रहा है. वहीं, कुछ बैंक सिलेक्टेड डेबिट कार्ड पर प्रीमियम हेल्थ चेकअप, ट्रैवल कूपन्स और पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस जैसे ऑफर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें– 20 साल में 10 करोड़ रुपये कैसे बनाएं, यहां जानें क्या हैं निवेश के तरीके?
बता दें कि बैंक समय-समय पर ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं इसलिए अकाउंट ओपन कराने से पहले बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर ब्याज की दरें जरूर चेक करें.
पिछले डेढ़ वर्षों में ब्याज दरें तेजी से बढ़ी हैं, जिससे जहां लोन महंगा हुआ तो बचत योजनाओं पर ब्याज बढ़ा है. हालांकि, अब रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगा चुका है. क्योंकि, महंगाई दर सेंट्रल बैंक की सीमा के अंदर रही है.