All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

200 रुपये से गिरकर 2 रुपये किलो पर बिकने लगा टमाटर, खेतों में फसल नष्ट करने को मजबूर हुए किसान; करने लगे MSP की मांग

अभी डेढ़-दो महीने पहले जो टमाटर 250-300 रुपये प्रति किलो रीटेल में बिक रहा था. आज वही टमाटर महाराष्ट्र की थोक मंडियों में 3-5 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ेंफोन पर चेक करें ट्रेन में सीट खाली है या नहीं? TTE के पीछे भागने का टेंशन खत्म

Tomato Price Drop: अभी कुछ दिनों पहले टमाटर के दाम सातवें आसमान पर थे. देशभर में टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर हाहाकर मचा हुआ था. टमाटर की कीमतों को घटाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था. 250-300 रुपये किलो तक टमाटर बिकने लगा था. यहां तक कि टमाटर की कीमतों को घटाने के लिए सरकार को रीटेल सेलिंग करनी पड़ी थी. जब टमाटर के दाम आसमान पर थे, तो फसल उगाने वालों की चांदी थी. उस समय बेमौसम बारिश और सप्लाई चेन को जिम्मेदार माना जा रहा था. लेकिन आज टमाटर उगाने वाले किसान फिर से बेहाल हो गए हैं, क्योंकि टमाटर के दाम अब 250-300 से घटकर 3-5 रुपये प्रति किलो के रेट पर पहुंच गए हैं.

मुनाफा कमाने की लालच ने कैसे बिगड़ा गणित?

महाराष्ट्र में किसान अब टमाटर की फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. दरअसल, टमाटर की बंपर पैदावार ने किसानों का खेल चौपट कर दिया है. पैदावार बढ़ने से टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक के किसान अब टमाटर पर एमएसपी की मांग करने लगे हैं. किसानों का कहना है कि एमएसपी ही एकमात्र रास्ता है. कुछ किसान तो औने-पौने दाम पर अपनी उपज को बेचने में कामयाब हो गए, लेकिन उन्हें भी अपनी लागत के आधे दाम पर ही बेचना पड़ा. एक एकड़ टमाटर की फसल के लिए दो लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें Aadhaar-Demat, बैंक से जुड़े ये 6 जरूरी काम, हर हाल में 30 सितंबर तक निपटाएं ये टास्क, नहीं तो…

पुणे जिले की थोक मंडी में टमाटर 5 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है. नासिक, पिपलगांव और लासलगांव में मंडी में टमाटर के औसत दाम पिछले डेढ़ माह में 2000 रुपये प्रति क्रेट (20Kg) से गिरकर अब 90 रुपये प्रति 20 किलो पर आ गई हैं.

कोल्हापुर में टमाटर के दाम 2 रुपये किलो पर पहुंचे

महाराष्ट्र की कोल्हापुर मंडी में लगभग एक माह पहले टमाटर के दाम 220 रुपये प्रति किलो पर थे. अब इस मंडी में टमाटर के रेट 2-3 रुपये किलो पर आ गए हैं. टमाटर के दामों में आई इस भारी गिरावट की वजह से किसान अब टमाटर की खेती छोड़ने लगे हैं.

250-300 रुपये पर भाव होने से फसल लगाई ज्यादा

महाराष्ट्र के पिपलगांव एपीएमसी में टमाटर की सबसे बड़ी थोक मंडी है. यहां पर हर रोज 2 लाख क्रेट टमाटर की नीलामी की जा रही है. राज्य के एग्री डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, नासिक में टमाटर का रकबा तकरीबन 17,000 हेक्टेयर है. यहां पर 6 लाख मीट्रिक टन टमाटर की उपज होती है. लेकिन इस साल यहां पर टमाटर की फसल की रकबा दोगुना से अधिक यानि 35,000 हेक्टेयर पर पहुंच गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां पर उपज 12 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो सकती है. जुलाई माह में जब टमाटर के रेट 25-300 रुपये किलो पर पहुंच गए थे, तो ज्यादातर किसानों ने सोचा कि ऊंचे दाम होने पर इस फसल से कमाई ज्यादा हो सकती है. इसलिए सबने टमाटर की फसल ज्यादा लगा दी.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा में बढ़ा तो पटना में घटा पेट्रोल-डीजल का दाम, नई कीमतें जारी, देखें अपने शहर का रेट

खेतों में ही नष्ट किए जा रहे हैं टमाटर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलापुर जिले में कई गांवों के किसान अपनी फसल खेतों में ही नष्ट करने लगे हैं. टमाटर की तुड़ाई और उसे मंडी पहुंचाने तक 8500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मंडी में भाव कम होने से उन्हें ज्यादा नुकसान हो सकता है. सोलापुर में कई किसान खेतों में ही उपज को सड़ने दे रहे हैं और कुछ किसान तो ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top