Train AC Coach Placement: यात्रा करते समय आपने यह देखा होगा कि ट्रेनों में एसी कोच बीच में ही लगे होते हैं. अगर नहीं, तो यहां जानिए…
ये भी पढ़ें– जनरल टिकट के लिए क्या हैं खास नियम? क्या नियमों की जानकारी नहीं होने पर लगाई जा सकती है पेनाल्टी
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेनों का एक विशाल नेटवर्क है जो हर रोज लाखों यात्रियों उनके मुकाम तक पहुंचाने का काम करता है. जिसमें सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जाता है. वहीं, वातानुकूलित कोच (AC Coach) में यात्रा के दौरान आराम से यात्रा करने वाले यात्रियों का खास ध्यान रखा जाता है.
आइए, यहां पर यह जानते हैं कि ट्रेनों में AC कोच बीच में ही क्यों लगाए जाते हैं?
वेट डिस्ट्रीब्यूशन
ट्रेन के बीच में एसी कोच (AC Coach) लगाने का मुख्य कारण बैलेंस वेट डिस्ट्रीब्यूशन सुनिश्चित करना है. ट्रेनें ज्यादा लंबी हो सकती हैं, जिनमें अक्सर 20 से अधिक डिब्बे होते हैं. भारी एसी डिब्बों (AC Coach) को बीच में रखने से वजन को समान रूप से बैलेंस करने में मदद मिलती है, जिससे अनावश्यक तनाव नहीं रहता है और ट्रेन की सुरक्षा और स्थिरता बनी रहती है.
यात्री सुविधा
ट्रेन के बीच में एसी कोच (AC Coach) लगाने से यात्रियों की सुविधा भी बढ़ती है. आगे या पीछे के डिब्बों की तुलना में बीच में कम धक्का-मुक्की और हिलने-डुलने का अनुभव होता है, जिससे यात्रा आसान और अधिक आनंददायक होती है.
ये भी पढ़ें– 200 रुपये से गिरकर 2 रुपये किलो पर बिकने लगा टमाटर, खेतों में फसल नष्ट करने को मजबूर हुए किसान; करने लगे MSP की मांग
यह डिजाइन एसी क्लास (AC Class) में यात्रा करने वालों के आराम और सुविधा को पूरा करता है.
शोर और कंपन नियंत्रण
ट्रेनें खासकरके लोकोमोटिव के ऑपरेशन के कारण आगे और पीछे काफी अधिक शोर और कंपन उत्पन्न करती हैं. बीच में एसी कोच (AC Coach) लगाने से यात्रियों पर इनका असर कम हो जाता है. ट्रेन के बीच में शांत वातावरण रहता है, जिससे लंबी दूरी की यात्रा और आरामदायक रहती है.
जगह का सही इस्तेमाल
ट्रेन के बीच में एसी कोच (AC Coach) लगाकर, रेलवे ऑपरेटर दोनों छोर पर गैर-एसी कोच (AC Coach) में अधिक यात्रियों को समायोजित कर सकते हैं. इससे राजस्व को अधिकतम करने और यात्रियों की कई तरह की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है, जिसमें लक्जरी की तलाश करने वालों से लेकर किफायती विकल्पों की तलाश करने वाले तक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें– अब एक आईडी पर नहीं रख पाएंगे तीन से ज्यादा सिम, इस डेट से लागू हो रहा नियम
बीच में एसी कोच सबसे ज्यादा सुरक्षित
रेलवे के लिए सुरक्षा सर्वोपरि चिंता का विषय है. बीच में एसी कोच (AC Coach) लगाने से दुर्घटनाओं या टकराव के दौरान पटरी से उतरने की संभावना कम होकर सुरक्षा बढ़ जाती है. वेट डिस्ट्रीब्यूश और डिजाइन ट्रेन को अधिक स्थिर बनाते हैं और पलटने की संभावना कम होती है.