All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

जनरल टिकट के लिए क्या हैं खास नियम? क्या नियमों की जानकारी नहीं होने पर लगाई जा सकती है पेनाल्टी

Ticket

जनरल टिकट लेकर रिजर्वेशन कोच में यात्रा करने पर पेनाल्टी लगाई जा सकती है. इस कैटेगरी के टिकट के लिए ट्रेन के कोच में सीट की कोई गारंटी नहीं होती है.

ये भी पढ़ेंअब एक आईडी पर नहीं रख पाएंगे तीन से ज्यादा सिम, इस डेट से लागू हो रहा नियम

General Ticket Rules: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क (Railway Network) में से एक है, जो हर दिन लाखों यात्रियों को अपनी सेवाएं देता है. ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करते समय परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जनरल टिकटों (General Ticket) से जुड़े विशेष नियमों के बारे में जानना आवश्यक है. इन नियमों का पालन न करने पर पेनाल्टी लगाई जा सकती है और यात्रियों को असुविधा हो सकती है.

अपग्रेडेशन

अनरिजर्व्ड जनरल टिकट (General Ticket) वाले यात्री यात्रा के दौरान स्लीपर या एसी क्लास में अपग्रेड कराने जैसी किसी भी सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं. वैध टिकट के बिना हाई क्लास में यात्रा करने पर जुर्माना और ट्रेन से उतारा जा सकता है.

सामान और एडिशनल फेयर

ये भी पढ़ें– 200 रुपये से गिरकर 2 रुपये किलो पर बिकने लगा टमाटर, खेतों में फसल नष्ट करने को मजबूर हुए किसान; करने लगे MSP की मांग

जनरल टिकट (General Ticket) पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सीमित मात्रा में सामान ले जाने की अनुमति है, जिसे डिब्बे में उपलब्ध सामान रैक में रखा जाना चाहिए. सीमा से अधिक सामान ले जाने पर चार्ज लगाया जा सकता है.

टिकट चेकिंग

ट्रेनों में टिकट चेकिंग अक्सर होती है, और यात्रियों को रेलवे अधिकारियों के अनुरोध पर अपने वैध टिकट दिखाने के लिए तैयार रहना चाहिए. वैध टिकट के बिना यात्रा करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

बिना टिकट यात्रा करने पर पेनाल्टी

वैध टिकट के बिना यात्रा करते पाए जाने वाले यात्रियों को जुर्माना और यहां तक कि कानूनी कार्रवाई समेत पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है. पेनाल्टी से बचने के लिए ट्रेन में चढ़ने से पहले टिकट लेना जरूरी है.

ये भी पढ़ें– फोन पर चेक करें ट्रेन में सीट खाली है या नहीं? TTE के पीछे भागने का टेंशन खत्म

शिष्टाचार और व्यवहार

सामान्य डिब्बों में यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे शिष्टाचार बनाए रखें और रेलवे नियमों का पालन करें. उपद्रवी व्यवहार या बिना टिकट यात्रा करने पर ट्रेन से उतरने के लिए कहा जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top