All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सब बिजनेस की छुट्टी कर देगा ये बिजनेस, आ गया डीजल का पौधा, खेती करने वालों की खुल गई किस्मत

अगर हम आपसे कहें कि डीजल पौधा लगाकर आप अच्छी कमा कर सकते हैं तो आप शायद ही उस पर यकीन करें. आपको लगेगा कि क्या डीजल का भी कोई पौधा होता. हां…जनाब होता है यहां तक कि आप इससे मोटी कमाई भी कर सकते हैं.

नई दिल्ली. आज हम आपको एक दमदार बिजनेस आइडिया (Business idea) के बारे में बता रहे हैं जो बंपर कमाई (Earn Money) वाला है. सबसे बड़ी बात इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है. ये तो सभी जानते हैं आजकल कृषि आधारित व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है. अगर देखा जाए, तो कृषि और उससे संबंधित व्यवसाय में ज्यादा अवसर मिलते भी हैं. इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमाया (Profitable business) जा सकता है. एक बार यह फसल तैयार हो जाती है तो कई सालों तो आप कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंसरकार ने विदेशी निवेश पर Angel Tax के लिए अंतिम मूल्यांकन नियमों को किया नोटिफाई

हम बात कर रहे हैं डीजल की खेती की. अब आप सोच रहे होंगे डीजल की भी कोई खेती होती है. तो बता दें कि हां जी ये डीजल की ही खेती है. ऐसे तो इस पौधे का नाम जेट्रोफा (Jatropha) या रतनजोत है, लेकिन आम बोलचाल की भाषा में इसे डीजल का पौधा कहा जाता है. दरअसल, इस पौधे के बीजों से बायोडीजल निकाला जाता है और किसानों को इसकी काफी अच्छी कीमत मिलती है. इसलिए इसे डीजल की खेती कहां जाता है.

ये भी पढ़ें 31 दिसंबर तक बढ़ी तुअर, उड़द के लिए स्टॉक लिमिट, स्टॉक रखने की लिमिट 200 टन से घटाकर 50 टन की

आसान है डीजल की खेती
जेट्रोफा के पौधे को कहीं पर भी उगाया जा सकता है. फिर चाहे वह बंजर जमीन ही क्यों न हो? बाजार में इसके बीज भी आराम से मिल जाते हैं तो इसके लिए भी किसानों को कोई टेंशन नहीं होती है. न ज्यादा खेत की जुताई न ज्यादा सिंचाई के लिए पानी की जरूरत होती है. बस 4 से 6 महीने की देखभाल की जरूरत होती है. एक बार जब पौधा तैयार हो जाता है तो वह सालों तक बीज देता है. ऐसे में इसकी खेती किसी भी किसान के लिए घाटे का सौदा नहीं है.

ये भी पढ़ेंGold खरीदने के लिए एक लिमिट तक दे सकते हैं कैश, ज्यादा दिया तो पड़ जाएंगे लेने के देने

कैसे करें जेट्रोफा की खेती
जेट्रोफा की खेती के लिए उष्णकटिबंधीय जलवायु की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही इसकी खेती के लिए आपको ऐसे खेत की जरूरत पड़ेगी जहां पानी की निकासी ठीक हो. यानी ये पौधा शुष्क क्षेत्रों में खूब होता है. जेट्रोफा के पौधे को सीधे खेत में नहीं लगाया जाता है, सबसे पहले इसकी नर्सरी लगाई जाती है फिर इसके पौधों को खेत में लगाया जाता है.

सरकार की मदद से कर सकते हैं स्टार्ट
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया में इसकी मांग बढ़ रही है. इससे प्राप्त बीजों से 25 से 30 फीसदी तक तेल निकाला जाता है जो बायोडीजल होता है. सरकार भी इसकी खेती में किसानों की मदद कर रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top